जीत से डीके शिवकुमार हुए भावुक, सिद्धारमैया बोले- ये मोदी के खिलाफ फैसला
Karnataka:कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार राज्य चुनावों में पार्टी को मिल रही जीत पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं, जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है. मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था. उन्होंने बताया कि मैं भूल नहीं सकता, जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थीं, तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था.
जीत से गदगद हुए सिद्धारमैया
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी पार्टी 130 सीटों को पार करेगी. ये कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी जीत है. कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे क्योंकि वे बीजेपी की सरकार से तंग हो चुके थे. ‘ऑपरेशन लॉटस’ पर बीजेपी ने खूब पैसा खर्च किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा ने पार्टी के कैडर को उत्साहित करने में भी मदद की. सिद्धारमैया ने कहा कि ये नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ जनादेश हैं. पीएम कर्नाटक में 20 बार आएं. किसी भी प्रधानमंत्री ने इस तरह से प्रचार नहीं किया था.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि एक बार ‘हाईकमान’ द्वारा पर्यवेक्षक भेजे जाने के बाद, अन्य प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी. ये जीत ‘जनता जनार्दन’ की जीत है.