कोर्ट के फैसले पर सवाल नहीं उठाता- नीतीश कुमार
Patna: विपक्षी एकता की एक मुखर आवाज बनते नीतीश कुमार ने राहुल गांधी मामले में पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया के सामने बयान दिया.नीतीश ने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होता है वह उस पर कुछ नहीं बोलते हैं. जब किसी पर कोई मुकदमा होता है, केस होता है तो उस पर भी कुछ नहीं बोलते हैं.
नीतीश कुमार पटना के अशोक कन्वेंशन हॉल में सम्राट अशोक की जयंती पर पहुंचे थे. कार्यक्रम में राज्यपाल भी पहुंची थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में यह कहा है. नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा- “मेरी आदत है, मैं इन सब पर चीजों पर कोई कमेंट नहीं करता. सीएम ने कहा कि जब किसी की जांच होती है तो हम यही कहते हैं कि ठीक ढंग से जांच होनी चाहिए.
विपक्षी एकता के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी यही इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा विपक्ष एकजुट हो जाए ताकि हम लोग और मजबूत हो जाएं और 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा जाए. एक सवाल पर कि आप कांग्रेस का इंतजार कर रहे हैं? इस पर सीएम ने कहा कि आप लोग (मीडिया) जानते ही हैं कई राउंड हम दिल्ली गए. लोगों के साथ मीटिंग की. हम तब से इंतजार ही कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हमने तो सब लोगों को कह दिया है कि आप देख लीजिए, तय कर लीजिए. हम लोग उसी (कांग्रेस) के इंतजार में हैं.