एलन मस्क के ट्विटर के लोगो पर चिड़िया की जगह आया कुत्ता
ट्विटर का लोगो अब बदल गया है. ब्लू बर्ड के नाम से फेमस ट्विटर से अब बर्ड गायब हो गई है और चिड़िया की जगह कुत्ते ने ली है. दरअसल, ट्विटर का लोगो अब बदल गया है और ब्लू बर्ड की जगह एक कुत्ता दिखाई दे रहा है. ट्विटर का लोगो बदलने के बाद इस कुत्ते की काफी चर्चा हो रही है और बताया जा रहा है कि ये एलन मस्क का ही कुत्ता है. जिसका नाम फ्लोकी शीबा इनु है.
एलन मस्क कई बार अपने कुत्ते की तस्वीर सोशल मीडिया पर करते रहते हैं. हाल ही में कुत्ता उस वक्त सुर्खियों में आ गया था जब एलन मस्क ने इसकी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो कुर्सी पर बैठा था. साथ ही उन्होंने वो फोटो शेयर करते हुए उसे ट्विटर का सीईओ बताया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि एलन के लिए ये कुत्ता खास है. पहले सीईओ और अब इसे लोगो में शामिल किया गया है.
उस दौरान एलन मस्क ने कहा था कि उनका कुत्ता फ्लोकी “दूसरे आदमी” से बेहतर है. इस वक्त भी उन्होंने अपने कुत्ते को खास बताया था. एलन मस्क डॉगकॉइन को भी प्रमोट करते रहते हैं, जिसे मेमेकॉइन भी कहते हैं.