dog’s dress: कुत्ते की पोशाक में रहने के लिए इस आदमी ने खर्चे 15000 डॉलर, आप सोच भी नहीं सकते!
dog’s dress: दुनिया में अपने शौक को पूरा करने के लिए इंसान किस हद तक जा सकता है. इसकी कल्पना करना मुश्किल है.कुछ साल पहले ट्विटर पर टैको के नाम से एक जापानी व्यक्ति ने अपने कुत्ते बनने के शौक काे दुनिया के सामने रखा था. उसको जुनून था कुत्ता बनने का. कुत्ते के रूप में पार्क में चारो ओर घूमने का, फर्श पर लोटते हुए, प्लास्टिक की गेंदों और फ्रिस्बीज़ से खेलते हुए.
dog’s dress: कुत्ते की तरह करते हैं मस्ती
वैसे टैको सचमुच में कुत्ता नहीं बने हैं, बल्कि वे चौबीसों घंटे कुत्ते के एक कॉस्ट्यूम में रहना पसंद करते हैं. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोजाना कुत्ते की तरह पार्क में मस्ती करते, प्लास्टिक की गेंदों और फ्रिस्बीज से खेलते और फर्श पर लोटते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हैं. लोगों को भले ही उनका यह जुनून अजीब लगेगा, पर वह इन पलों को खूब एन्जॉय करते हैं.
dog’s dress: कॉस्ट्यूम में कुत्ते की पूंछ
अब उनकी लाइफ में एक नई खुशी आई है, जिसे उन्होंने फॉलोवर्स के साथ भी शेयर किया है. हाल ही उन्होंने कुत्ते का नया कॉस्ट्यूम लिया है, जो उनके हिसाब से पहले से ज्यादा खूबसूरत और क्रिएटिव है. क्योंकि, अब वह अपनी पूंछ को भी अन्य कुत्तों की तरह प्यार से हिला सकेंगे.
उनके कैनाइन कॉसप्ले को जेपेट नाम की कंपनी ने डिजाइन किया है, जो कुत्ते की पोशाक बनाने में माहिर है. टैको ने कॉस्ट्यूम पर 15000 डॉलर (यानि साढ़े 12 लाख रुपये से अधिक) खर्च किए थे. हालांकि, उनका मानना है कि लोग इस कॉस्ट्यूम में आसानी से समझ जाते थे कि कुत्ता नकली है, क्योंकि सिर फेक होने जैसा फील देता था.http://कॉस्ट्यूम में कुत्ते की पूंछ
लेकिन अब उन्हें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ज्यादा पैसे खर्च करके उन्होंने अलास्का मालाम्यूट का कॉस्ट्यूम डिजाइन करवाया है, जो न केवल सुंदर दिखता है बल्कि अब वह पूंछ हिलाने के साथ-साथ मुंह की गतिविधियां करने में भी सक्षम हैं. हालांकि, इसे जेपेट ने ही डिजाइन किया है इसकी जानकारी नहीं है.
dog’s dress: शौक नहीं जुनून है
टैको ने जब से यूट्यूब और एक्स पर अपने नए कॉस्ट्यूम का अनावरण किया है, तब से लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ ने उन्हें सनकी करार दिया है, तो कुछ का कहना है कि दुनिया अतरंगी लोगों से भरी पड़ी है. ये उसमें से कुछ ज्यादा ही अटपटा इंसान है.
उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि अजीब समझे जाने के डर से उसने अपने जुनून को अपने दोस्तों और परिवार, काम पर सहकर्मियों और सामान्य लोगों से गुप्त रखा, लेकिन उसकी अपने शौक को जल्द ही छोड़ने की कोई योजना नहीं है. कुछ भी हो, टैको प्रत्येक गुजरते दिन के साथ अपने कुत्ते के जीवन के प्रति अधिक जुनूनी प्रतीत होता है.