पॉर्न स्टार से जुड़े मामले में आज कोर्ट में पेश होंगे डोनाल्ड ट्रंप
America: आज पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक मामले में न्यूयॉर्क के मैनहट्टन कोर्ट में पेश होंगे. उन पर आरोप है कि 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए पैसे दिए थे. इसी मामले में ट्रंप की कोर्ट में पेशी को लेकर न्यूयॉर्क में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 35000 जवानों को अलर्ट पर रखा गया है.
ट्रंप की आज कोर्ट में पेशी एक आरोपी के रूप में होगी. उनके फिगर प्रिंट लिए जाएंगे, साथ ही उनकी मगशॉट फोटो भी ली जा सकती है. ऐसे तब होता है जब किसी को गिरफ्तार किया जाता है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है. अमेरिकी समय के अनुसार, ट्रंप दोपहर 2.15 बजे जज जुआन मर्चेन के सामने पेश होंगे. कोर्ट के बाहर ट्रंप के समर्थक और विरोधी दोनों जमा हो गए हैं.
हालांकि कहा गया है कि ट्रंप अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार नहीं करेंगे. कोर्ट में पेश होने के लिए ट्रंप कल ही न्यूयॉर्क पहुंचे थे. पेशी के बाद वो वापस फ्लोरिडा लौट जाएंगे. ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले में अभियोग तय किया है.
माना जा रहा है कि ये सुनवाई 10 से 15 मिनट की हो सकती है. इसमें उन्हें उनके खिलाफ आरोपों को पढ़कर सुनाया जाएगा. ट्रंप और पॉर्न स्टार के बीच का ये विवाद 2006 में शुरू हुआ. दोनों की मुलाकात एक टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. उस समय ट्रंप 60 और स्टॉर्मी 27 साल की थी. एक होटल में दोनों के बीच संबंध बने. 2011 में डेनियल्स ने एक इंटरव्यू में ट्रंप के साथ संबंधों की चर्चा की.