नाम के लिए काम नहीं करना-सुष्मिता सेन
Mumbai: सुष्मिता सेन इन दिनों वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वह पहली बार एक किन्नर की भूमिका निभाने जा रही हैं।सुष्मिता ने अपनी पहली पारी में भले ही उतना कमाल न किया हो, लेकिन फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद जब उन्होंने अपनी दूसरी पारी में ‘आर्या’ से वापसी की तो दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों तक सबका दिल जीत लिया।हाल ही में सुष्मिता ने बताया कि वह फिल्मों से क्यों दूर हुई थी।
इंडियन एक्सप्रेस से सुष्मिता ने कहा, “मैंने फिल्माें से दूरी बना ली, क्योंकि सेट पर मेरी प्रतिभा को बखूबी भुनाया नहीं जा रहा था। मेरा वक्त बर्बाद हो रहा था। काम करने की इच्छा ही खत्म हो गई थी। ‘नो प्रॉब्लम’ मेरी आखिरी फिल्म थी।”उन्होंने कहा, “मेरी बेटी अलीशा बहुत छोटी थी। न तो मैं मां होने का फर्ज निभा पा रही थी और ना ही सेट पर जाने का उत्साह रह गया था। लिहाजा मैंने ब्रेक ले लिया।”
सुष्मिता बोलीं, “ऐसा नहीं था कि मुझे हीरे बनकर लौटना है। बस मैं नाम के लिए काम नहीं करना चाहती थी। ऐसी भूमिका की तलाश थी, जिसे कर बतौर कलाकार मुझे संतुष्टि मिले।”उन्हाेंने कहा, “मैंने सोच लिया था कि अगर किसी के पास मेरे लायक काम नहीं है तो कोई नहीं। मैं अगले 8 साल तक बैठी रहूंगी, लेकिन काम तभी होगा, जब मेरे अंदर का कलाकार संतुष्ट होगा। अब अपने मनमुताबिक काम कर रही हूं और खुश हूं।”
सुष्मिता ने कहा, “जब मैंने 8 साल के ब्रेक के बाद वापसी की तो BAFTA जीत चुके 2 शो समेत कई बेहतर प्रस्ताव मेरे पास आए। किसी ने कहा आप ये कर लो, वो कर लो। ना करने के लिए भी हिम्मत चाहिए। मन मारकर इनकार करना आना चाहिए।”उन्होंने कहा, “जब राम माधवानी मेरे पास ‘आर्या’ लेकर आए तो मैंने तुरंत हां कर दी, क्योंकि यह कुछ ऐसा था, जिसका मैं अपनी वापसी के लिए इंतजार कर रही थी।”