प्रदूषण के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कक्षा 9 तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद, DM ने दिया आदेश

Delhi news:प्रदूषण के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कक्षा 9 तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद, DM ने दिया आदेश

Gautambudh Nagar: वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिए जाने के बाद अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जनपद में कक्षा नौ तक के सभी स्कूल कालेजों को बंद कर दिया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन पर रोक लगा दी गई है, केवल आनलाइन ही पढ़ाई हो सकेगी। दिल्ली एनसीआर में रविवार को ग्रेप चार लागू किया गया है। ग्रैप चार के नियम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) में स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते है। कक्षा 10 से 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन ही संचालित की जाएगी। कुछ स्कूलों ने पहले ही आनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी थी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से नौ तक आनलाइन कक्षाएं नौ नवंबर तक संचालित करने का फैसला रविवार को लिया था।

नोएडा के सेक्टर 122 में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच तक की कक्षाएं ऑनलाइन पहले से ही चल रही है। इससे पहले दिल्ली के कई इलाकों में 400 के पार एक्यूआई पहुंचने के बाद सभी प्राइमरी स्कूल और कक्षा 9 तक के स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद कर दिया।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427