तुर्किए, सीरिया के बाद ओमान में भूकंप के झटके महसूस किए गए
ओमान के बंदरगाह शहर डुक्म के पास 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है. इस बात की जानकारी सुल्तान काबूस विश्वविद्यालय में स्थित भूकंप निगरानी केंद्र (EMC) ने दी है. केंद्र ने एक ट्वीट में कहा कि भूकंप डुक्म के करीब आया, जो अरब सागर पर के पास एक पोर्ट टाउन है. भूकंप के बारे में स्थानीय समयानुसार सुबह 7:55 बजे पता चला. EMC ने कहा कि क्षेत्र में झटकों की तीव्रता हल्की थी और किसी भी तरह के नुकसान का कोई खतरा नहीं है.
ओमान के सुल्तान काबूस यूनिवर्सिटी के भूकंप निगरानी केंद्र ने कहा कि मस्कट से 450 किमी दक्षिण-पश्चिम में डुक्म के पास झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप निगरानी केंद्र ने कहा कि 3.5 से कम मापने वाली भूकंपीय घटनाओं को आम तौर पर महसूस नहीं किया जाता है, जबकि 3.5 से 5.5 तक की भूकंपीय घटनाओं को महसूस किया जाता है, लेकिन शायद ही कभी नुकसान होता है. भूकंप की वजह से नुकसान से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप की वजह से अब तक बहुत ही ज्यादा क्षति दर्ज की गई है. भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में अभी भी युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चल रहा है. खासकर तुर्किए को 7.8 तीव्रता वाले भूकंप की सबसे ज्यादा तुर्किए में करीब 10 हजार से ज्यादा घर पूरी तरह से जमीजोद हो चुके हैं.