Election Results: पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 183 MLA का नुकसान, कांग्रेस को फायदा
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना के चुनावी नतीजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए कहर बनकर टूटे हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सत्ता तो गई ही दो राज्यों मिजोरम और तेलंगाना में धुंआधार रैलियों के बावजूद मात्र एक-एक सीट हासिल कर पाई. इन सभी राज्यों की बात करें तो यहां 678 सीटों पर चुनाव हुए. इनमें मुख्य तौर पर चार खिलाड़ी (कांग्रेस, बीजेपी, टीआरएस और एमएनएफ) थे. 678 में से बीजेपी ने मात्र 199 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस ने 305 सीट जीतकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लंबे अरसे के बाद सत्ता में वापसी की है और मिजोरम-तेलंगाना में मुख्य विपक्षी बनकर उभरी है. कांग्रेस को मिजोरम में सत्ता गंवानी पड़ी. पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी नुकसान हुआ है. सीटों के हिसाब से देखें तो 2013 के चुनाव में इन पांच राज्यों में बीजेपी को 382 सीटें (मध्य प्रदेश की 165+ छत्तीसगढ़ की 49+ राजस्थान की 163+तेलंगाना की 5= 382) मिली थी और इस चुनाव में 199 सीटें मिली है. यानि 183 सीटों का नुकसान हुआ है. कांग्रेस की बात करें तो इन्हीं पांच राज्यों में पिछले चुनाव में 189 सीटें मिली थी. इस बार उसे 305 सीटें मिली है. यानि 116 सीटों का उसे फायदा हुआ है.
मध्य प्रदेश (230 सीट)
2013 के मुकाबले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 56 सीटों का फायदा हुआ है. पिछली बार पार्टी 58 सीटों पर जीती थी. इस बार उसे 114 सीटें मिली है. वहीं बीजेपी को 56 सीटों का नुकसान हुआ है. पिछली बार पार्टी 165 सीटें जीती थी. उसे इस चुनाव में 109 सीटें मिली है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 41 और कांग्रेस को 40.3 प्रतिशत वोट मिले हैं.
छत्तीसगढ़ (90 सीट)
कांग्रेस को 29 सीटों का फायदा हुआ है. 2013 में वह 39 सीटों पर जीती थी. पार्टी इसबार 68 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को इस चुनाव में 34 सीटों का नुकसान हुआ है. 2013 में वह 49 सीट जीती थी. इसबार उसे मात्र 15 सीटें मिली है. इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 43 और बीजेपी को 33 प्रतिशत वोट मिले हैं.
राजस्थान (199 सीट)
राजस्थान में कांग्रेस को जबरदस्त 79 सीटों का फायदा हुआ है. पिछले चुनाव में उसे 21 सीटें मिली थी. इस बार कांग्रेस को 99 सीटें मिली है. बीजेपी की बात करें तो यहां उसे 90 सीटों का नुकसान हुआ है. 2013 के विधानसभा चुनाव में उसे 163 सीटें मिली थी. पार्टी को इसबार 73 सीटें मिली है. इस चुनाव में बीजेपी को 38.8 और कांग्रेस को 39.3 प्रतिशत वोट मिले.
तेलंगाना (119 सीट)
तेलंगाना में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को नुकसान हुआ है. के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. तेलंगाना राष्ट्र समिति को 25 सीटों का फायदा हुआ है. पिछली बार उसे 63 सीटें मिली थी. इसबार पार्टी ने 88 सीटों पर जीत दर्ज की है. टीआरएस को 46.9 प्रतिशत वोट मिले हैं और कांग्रेस को 28.4 प्रतिशत. कांग्रेस को यहां 16 सीटों का नुकसान हुआ है. पिछली बार पार्टी 37 सीटों पर जीती थी. इसबार उसे मात्र 19 सीटें मिली है. एआईएमआईएम को पिछली बार की तरह ही इस बार भी सात सीटें मिली है. यानि न फायदा और न ही नुकसान. तेलंगाना में बीजेपी को चार सीटों का नुकसान हुआ है. पिछली बार उसे पांच सीटें मिली थी. इसबार उसे मात्र एक सीटों से संतुष्ट होना पड़ा है.
मिजोरम (40 सीट)
मिजोरम में कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है. पार्टी को 29 सीटों का नुकसान हुआ, पिछली बार 34 सीटें जीती थी. उसे इस चुनाव में मात्र पांच सीटें मिली है. एमएनएफ को 21 सीटों का फायदा हुआ है. पिछली बार उसे पांच सीटें मिली थी. इस चुनाव में उसे 26 सीटें मिली है. मिजोरम में एमएनएफ को 37.6 प्रतिशत वोट मिले हैं और कांग्रेस को 30.2 प्रतिशत वोट मिले हैं. मिजोरम में पिछले चुनाव में बीजेपी ने एक भी सीट नहीं जीती थी. इस चुनाव में बीजेपी ने खाता खोला है.