मजहब के आधार पर किए जा रहे एनकाउंटर, असद मामले में बोले असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ और हैदरबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने असद एनकाउंटर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “बीजेपी (BJP) महजब के नाम पर एनकाउंटर करती है. कोर्ट और जज किस लिए हैं? अदालतों को बंद कर दो. क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मारेंगे, नहीं क्योंकि ये मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं.”
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो.” उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया है. उत्तर प्रदेश के स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं.
उमेश पाल की हत्या में थे आरोपी
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई. इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई. अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, बुलडॉग आदि बरामद हुए हैं. इस मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं.