22 जनवरी को राम मंदिर में खास QR कोड से मिलेगा प्रवेश, ट्रस्ट ने दी जानकारी
Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir Inauguration) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं. इस दिन पूरी अयोध्या नगरी को सुरक्षा के अभेद्य किले में तब्दील कर दिया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केवल वहीं लोग शामिल हो सकेंगे जिन्हें श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा गया है. इसके साथ ही एक एंट्री पास भी जारी किया गया है. जिस पर बने क्यू आर कोड के जरिए ही मंदिर परिसर में एंट्री हो पाएंगी.
ट्रस्ट की ओर से इस एंट्री पास को लेकर जानकारी दी गई है कि प्राण प्रतिष्ठा की दिन राम मंदिर से सिर्फ न्योते से ही एंट्री नहीं होगी बल्कि इसके साथ दिए गए एंट्री पास की भी जरूरत होगी. इस एंट्री पास पर ट्रस्ट की ओर से एक क्यूआर कोड दिया गया है. एंट्री गेट पर जब इस क्यू आर कोड का मिलान होगा तभी एंट्री संभव हो सकेगी.
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में आमंत्रित सभी मेहमानों को इस समारोह में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी किए गए इस एंट्री पास के माध्यम से ही संभव हो पाएगा. ऐसे में केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा. प्रवेशिका पर बने QR code के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा.
आपको बता दें कि राम नगरी अयोध्या में अभी प्राण प्रतिष्ठा के विभिन्न अनुष्ठान किए जा रहे हैं. आज भी 21 वैदिक प्रक्रियाएं की जाएंगी, रामलला के विग्रह को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया है. इसके साथ ही आज सुबह से देवता पूजन से लेकर तमाम विधियां की जा रही हैं.