आपके वोट की ताकत से हुआ सबकुछ,पीलीभीत में बोले पीएम माेदी

PM Modi IN Pilibhit:आपके वोट की ताकत से हुआ सबकुछ,पीलीभीत में बोले पीएम माेदी

PM Modi In Pilibhit: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री माेदी लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच आज उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत पहुंचे पीएम ने अपनी सरकार की योजनाओं को गिनवाने से लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला.पीलीभीत से बीजेपी ने जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. यहां से 2019 में बीजेपी के वरुण गांधी ने चुनाव जीता था. इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है.

पीएम ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए देशवासियों को नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि शक्ति की उपासना का पर्व आज से शुरू हो रहा है. देशभर में शक्ति की उपासना की धूम मची हुई है. कुछ ही दिन में बैसाखी भी आने वाली है, मैं आपको बैसाखी की भी शुभकामनाएं देता हूं.

राम मंदिर के मुद्दे पर PM मोदी का विपक्ष पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,’इनको (विपक्ष) राम मंदिर के निर्माण से कल भी नफरत थी और आज भी नफरत है. कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने के बाद भी उसका बायकॉट किया. इतना ही नहीं कांग्रेस के जिन नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समर्थन किया, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया.’

पीएम मोदी ने कहा,’सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में  भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी. दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए. अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और ये सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है.’

भाजपा ने गन्‍ना किसानों के लिए पूरी ताकत से काम किया

पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले किसान बेहा थे. सपा, बसपा और कांग्रेस के 14 साल में जितने रुपये गन्ना किसानों को मिले थे, उससे ज्यादा रुपये योगी जी की सरकार सात साल में गन्ना किसानों को दे चुकी है. देश में इथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर जो बड़ा अभियान चल रहा है, उससे भी पीलीभीत के किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है.भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया है. कई चीनी मिलें खुलीं है, कई का विस्तार हुआ है और ये काम लगातार किया जा रहा है.

करतारपुर साहिब का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि सपा जिस काग्रेस के साथ खड़ी है उस काग्रेस ने 1984 मेंसिख भाइयों के साथ क्या किया कोई भूल नहीं सकता. ये भाजपा है, जो सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है, उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें गर्व होता है जब करतारपुर साहिब जाकर मत्था लोग ठेकते हैं. इंडिया गठबंधन को देश के विभूतियों का अपमान करने में कोई संकोच महसूस नहीं होता है. तुष्टिकरण के दल दल में कांग्रेस इतना डूब गई है उससे कभी बाहर नहीं निकाल सकती है. वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का घोसणा पत्र मुस्लिम लीग का घोसणा पत्र लगता है. बता दें कि पीएम मोदी पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद को समर्थन करने पहुंचे थे. बीजेपी से इस बार पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया था.

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427