Facial at Home: गर्मियों में इन 2 चीजों से करें घर पर फेशियल, चमक जाएगी स्किन
Facial at Home: गर्मी के मौसम में शरीर की सेहत के साथ-साथ त्वचा की विशेष केयर की जरूरत होती है. क्योंकि गर्मी में तेज धूप और प्रदूषण की वजह से स्किन पर रैशेज, जलन जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं. इसके निवारण के लिए लोग अपने सौंदर्य प्रसाधन में सनस्क्रीन लोशन के साथ और कई और ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं.
ये आपको थोड़ी देर के लिए राहत तो जरूर पहुंचाते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप की स्किन फ्रेश और ग्लोइंग दिखे तो घर में मौजूद इन 2 चीजों से आप फेशियल कर अपने चेहरे को चमका सकते हैं. फेशियल करना चेहरे के लिए एक संजीवनी का काम करता है. फेशियल से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, दाग-धब्बे दूर होते हैं. इसके साथ स्किन डिटॉक्स होती है.
आप हर चीज के लिए समय निकालते हैं तो थोड़ा समय अपने त्वचा के लिए निकालना तो बनता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे करे अपने चेहरे का फशियल….
Facial at Home: दही से करें फेशियल
दही प्राय: गर्मियों में हर घर में होती है. दही हमारे पेट के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत उपयोगी होती है. दही में चेहरे को क्लीन करने के साथ मॉइश्चराइज करने का भी गुण होता है. दही में लैक्टिक एसिड होने की वजह से ये चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करती है. आपको बस इतना करना है कि पहले 1 चमम्च गाढ़े दही को हाथों में लेकर चेहरे पर लगा लें.
पूरे फेश पर लगाने के बाद इससे मसाज करें. इससे आपके फेश की गंदगी साफ होगी साथ ही धूप से लाल हुई त्वचा को भी ठंडक मिलेगी. अब 2 चमम्च दही लेकर इसमें पुदीने का पाउडर और नींबू का रस एक साथ मिला कर अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगा लें. उसके बाद अपने चेहरे को नार्मल पानी से धो लें. आपको अपने त्वचा में एक अलग निखार देखने को मिलेगा.
Facial at Home: बर्फ से करें फेशियल
आइस फेशियल गर्मियों में बहुत ही प्रचलन में है. आइस फेशियल स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ ही उसे रिफ्रेश करने का काम करता है. आइस वॉटर फेशियल करने के लिए आपको एक बड़ा बर्तन लेना है और उसमें पानी भर लेना है. पानी बहुत ज्यादा ठंडा ना हो तो इसमें बर्फ के कुछ टुकड़े डाल लें. अब इस पानी में अपने चेहरे को डुबाएं और 30 सेकंड में चेहरा पानी से बाहर निकाल लें. अब चेहरे को किसी कपड़े से हल्के हाथों से पोंछ लें.
Water in Summer: गर्मियों में रोज कितना पानी पिएं, जान लें फायदे में रहेंगे
इस आइस वॉटर फेशियल से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है. पानी में चेहरा डुबाने पर एकदम से चेहरे का ब्लड फ्लो बढ़ जाता है और स्किन सेल्स तक ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में पहुंचता है. इससे स्किन ग्लोइंग और हेल्दी नजर आती है. यह फेशियल चेहरे को ताजगी से भर देता है.