Farmers Protest News: किसानों और केंद्र के बीच कल तीसरे दौर की बातचीत, चंडीगढ़ में होगी बैठक
New Delhi:पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इसी बीच केंद्र सरकार और किसान नेताओं की अहम बैठक कल होने वाली है. किसान यूनियन ने कहा कि हमें केंद्र से पत्र मिला है, चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में कल शाम 5 बजे बैठक होगी. कल तक हम नेताओं और हमारे युवाओं से अनुरोध करते हैं कि हम सहयोग करेंगे और कोई अप्रिय कदम नहीं उठाया जाना चाहिए.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं कि जब किसान शांतिपूर्वक बैठे हों तो उन पर पैरामिलिट्री फोर्सेस शैलिंग ना करें. जब तक मीटिंग नहीं होगी और उसमें कोई बात निकल कर सामने नहीं आएगी, हम आगे नहीं बैठेंगे. शंभू बॉर्डर पर ही बैठकर हमारे किसान इंतजार करेंगे. दिल्ली जाना हमारे लिए कोई प्रतिष्ठा का सवाल नहीं है. मीटिंग में अगर हमारी मांगों पर सकारात्मक रवैया रहेगा, तो ही हम आगे की रणनीति बनाएंगे.