इस्लामाबाद में भीषण अग्निकांड, आग बुझाने को वायुसेना की लेनी पड़ी मदद

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक लोकप्रिय संडे बाजार में कल बुधवार को भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 300 दुकानें और स्टॉल जलकर खाक हो गए. आग इस कदर तेज थी कि आग बुझाने के लिए वायु सेना की मदद लेनी पड़ी और कई घंटे बाद आग बुझाया जा सका. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आग बाजार के गेट नंबर 7 के पास लगी जहां पुराने कपड़े और कालीन बेचे जाते हैं.

संडे बाजार अग्निकांड के बारे में स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी. उन्हें पाकिस्तान वायु सेना की दो दमकल गाड़ियों ने मदद की. हालांकि घटना के बाद किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

प्रशासन से मांगी आगजनी की रिपोर्ट

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि आग इतनी भयंकर थी कि इसने तेजी से आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और 300 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. आंतरिक मामलों के मंत्री राणा सनाउल्ला खान ने घटना का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है और उपायुक्त को बचाव अभियान की निगरानी करने का आदेश दिया है.

बाजार की ओर जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने सील कर दिया है. ट्विटर के जरिए इस्लामाबाद पुलिस ने नागरिकों को श्रीनगर राजमार्ग के आस-पास के हिस्से को खाली रखने और रेस्क्यू डिपार्टमेंट के साथ सहयोग करने की जानकारी दी है. आदेश में कहा गया है कि ट्रैफिक को 9वें एवेन्यू की तरफ मोड़ दिया गया है.

बाजार में आग लगने का पुराना इतिहास

यह बाजार शहर के जी-9 क्षेत्र में लगता है और इसके आग लगने का इतिहास रहा है. 3 साल पहले अक्टूबर 2019 में, तड़के सुबह आगजनी की घटना हुई थी जिसमें 300 से अधिक स्टॉल जलकर खाक हो गए थे. इससे पहले जुलाई 2018 में, आग लगने की घटना में कपड़े और होजरी सेक्शन में कम से कम 90 दुकानें और स्टॉल जल गए थे.

इससे एक साल पहले अगस्त 2017 में, एक होजरी स्टॉल में सौर ऊर्जा से चलने वाली बैटरी में धमाके के बाद बाजार के सेक्शन ई और एफ में भीषण आग लग गई थी. 1980 में सेक्टर एच-9 में स्थापित यह वीकली मार्केट करीब 25 एकड़ क्षेत्र में फैला है जिसमें 2,760 स्टाल और दुकानें लगाई जा सकती हैं. यह वीकली मार्केट हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को लगता है, लेकिन स्थानीय रूप से इसे केवल संडे बाजार के रूप में जाना जाता है.

वीकली मार्केट में किराने का सामान, फल, सब्जियां, सेकंड हैंड कपड़े, कालीन और डेली उपयोग की कई अन्य वस्तुओं के लिए चर्चित इस बाजार में लोगों की खासी भीड़ होती है और यहीं अमीर और गरीब दोनों तबकों के लोग आते हैं.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427