पीएम मोदी पर विवादित बयान देने वाले पूर्व एमएलए राजा पटेरिया पर FIR दर्ज

मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता राजा पटेरिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देना महंगा पड़ गया. वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेस पर राजा पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. पन्ना के पवई थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. दरअसल, राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में वह पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं, लेकिन यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.

राजा पटेरिया के बयान ने पकड़ा तूल 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर राजा पटेरिया का जो एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह चुनाव जीतने की और प्रधानमंत्री मोदी की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो पटेरिया कार्यकर्ताओं उत्साहवर्धन नहीं बल्कि उन्हें भड़का रहे हैं. पटेरिया कार्यकर्ताओं से कहते हुए नजर आ रहे हैं, “मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है. अगर संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो.”

ट्विटर पर वीडियो वायरल होने और मामला तूल पकड़ता देख राजा पटेरिया ने सफाई पेश की थी. वह अपनी सफाई में वीडियो में शामिल हत्या शब्द को हार की परिभाषा देते नजर आ रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं हत्या शब्द प्रयोग करने के पीछे मेरा मतलब हार से था.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427