जोहान्सबर्ग में आग का गोला बनी पांच मंजिला इमारत, 63 लोगों की मौत, कई घायल
South Africa: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है. जिमसें अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस घटना में 40 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. ये घटना गुरुवार सुबह हुई. दक्षिण अफ्रीका के सार्वजनिक प्रसारक एसएबीसी के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए आपातकालीन सेवाओं और दमकल की कई गाड़ियां लगी हुई हैं. कई अग्निशामक अभी भी भीषण आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. ये आग मध्य जोहान्सबर्ग के मार्शलटाउन में लगी है. जिसमें 40 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया में सामने आए हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि इमारत से आग की विशाल लपटें उठ रही हैं. जिसने इमारत के निचले हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया है. अधिकारियों के मुताबिक, बचाव अभियान जारी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. अधिकारियों ने कहा कि आग काफी हद तक बुझ चुकी है लेकिन जोहान्सबर्ग शहर में काली पड़ चुकी इमारत की खिड़कियों से अब भी धुआं निकल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यह इमारत एक “अनौपचारिक बस्ती” थी, जिसमें बेघर लोग रहते थे, जबकि वे स्थायी आवास का इंतजार कर रहे थे. रिपोर्टों से पता चलता है कि इमारत में लगभग 200 लोग रहते थे. जोहान्सबर्ग शहर के आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलाउदज़ी ने कहा कि इमारत की बेघर आश्रय की स्थिति में मारे गए और लापता लोगों की संख्या के बारे में पता लगाना कठिन है. क्योंकि वहां रहने वाले लोग बिना किसी कागजी कार्रवाई के ही वहीं रहते थे.