Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर करें ये शुभ उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर
Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व है. जहां पर मां गंगा की उपस्थिति होती है, वह जगह, दिशाएं, हवाएं सब पवित्र हो जाती हैं. शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा स्वर्ग को छोड़कर पृथ्वी पर आयी थीं.
पौराणिक कथाओं के अनुसार राजा भागीरथ देवी गंगा को धरती पर अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए लाए थे, उनका वेग इतना प्रबल था कि उसे नियंत्रित करने के लिए स्वयं महादेव ने उन्हें अपने जटाओं में बांधा था.
मान्यताओं के अनुसार गंगा में स्नान कर न सिर्फ जातक के समस्त पापों का नाश होता है बल्कि विशेष तौर पर गंगा दशहरा के दिन उनकी पूजा-अर्चना और कुछ विशिष्ट उपाय करने से जातक के जीवन की सभी समस्याओं का भी नाश होता है. इस वर्ष गंगा दशहरा का त्यौहार 16 जून, 2024 को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, इस शुभ अवसर पर कुछ शास्त्रीय उपाय कर आप अपने जीवन में धन-धान्य को आमंत्रित कर सकते हैं.
Ganga Dussehra 2024: आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए करें ये उपाय
अगर आप पैसों की कमी जैसी समस्या से जूझ रहे है, कितने भी प्रयास करने के बाद घर की आर्थिक स्थिति नहीं सुधर रही है तो गंगा दशहरा के दिन इस उपाय को करने से अवश्य आपकी इस समस्या का समाधान होगा.
गंगा दशहरा के दिन एक मटकी लाकर उसमें गले तक पानी भरने के बाद कुछ बूंदें गंगाजल की डाल दें. इसके बाद इस मटकी को किसी लाल कपड़े से ढकने के बाद कुछ दक्षिणा के साथ शिव मंदिर में दान कर आएं. आपकी समस्याओं का हल हो जाएंगा.
Ganga Dussehra 2024: वास्तु दोष दूर करने के लिए
अगर आपके घर में किसी प्रकार का कोई वास्तुदोष है तो गंगा दशहरा के दिन आपको एक पीतल के पात्र में जल भरकर अपने घर की उत्तर-पूर्वी दिशा में रखा देना चाहिए. यह उपाय जल्द ही आपकी किस्मत को बदल देगा. एक बात आपको जाननी चाहिए, अगर आप अपने घर में गंगाजल रखते हैं तो उसे पूजा स्थल में रखें या फिर रसोई की उत्तर-पूर्वी दिशा में. यह उपाय आपके जीवन में समृद्धि के मार्ग खोलता है.
Ganga Dussehra 2024: निगेटिव एनर्जी से बचाता है
अगर आपको लगता है आपको या आपके परिवार को किसी बुरी नजर लगा गई है तो आपको गंगा दहशरा के दिन पीपल की जड़ में गंगा जल डालना चाहिए. यह उपाय जीवन में मौजूद नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश करता है, साथ ही जातक को शनि के कुप्रभाव से भी मुक्ति मिलती है.
Ganga Dussehra 2024: इनके लिए भी करें उपाय
कुंडली में स्थित सभी ग्रहों को शांत करने के लिए गंगा दशहरा के दिन शिवलिंग पर गंगा जल से अभिषेक करें. ऐसा करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं.
Worship in copper vessels: क्यों प्रिय है भगवान विष्णु को ताम्र-पात्र, कैसे प्रारम्भ हुई ताम्रपात्रों में पूजा
जिन लोगों को अक्सर रात को सोते समय बुरे सपने आते हैं, उन्हें इस समस्या से मुक्ति के लिए बिस्तर पर गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए. नियमित ऐसा करने से जल्द लाभ मिलता हुआ दिखाई देता है.