Ganga Dussehra 2024: घर में गंगाजल रखते समय इन 5 बातों का रखें विशेष ध्‍यान

Ganga Dussehra 2024: घर में गंगाजल से जुड़ी ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, फौरन सुधार लें

Ganga Dussehra 2024:  हिन्दू धर्म में मां गंगा को मोक्षदायिनी माना गया है. हर साल ज्‍येष्‍ठ शुक्‍ल दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस साल गंगा दशहरा 16 जून को मनाश जाएगा. इस दिन स्‍नान-दान का विशेष महत्‍व बताया गया है.

कहा जाता है कि गंगा में स्नान करने मात्र से ही सभी प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसलिए हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए गंगा दशहरा का दिन काफी महत्व रखता है. मान्यता है कि जो भी इस दिन गंगा में डुबकी लगाता है, उसके सारे पाप धुल जाते हैं. हालांकि, गंगा स्नान के बाद लोग इसके जल को भरकर लाते हैं और घरों में रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं गंगा जल को घर में रखने के भी कुछ नियम हैं, जिनका ध्यान आपको रखना चाहिए.

Ganga Dussehra 2024:  इन बर्तनों में रखें गंगा जल

कई बार देखने में आता है कि लोग गंगा स्नान के लिए जाते हैं और वहां से प्लास्टिक की बोतल में जल भरकर लाते हैं. लेकिन गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक की बोतल मे नहीं भरना चाहिए क्योंकि प्लास्टिक एक अशुद्ध है.यदि आप गंगाजल को घर में रखना चाहते हैं तो आप पीतल, मिट्टी या चांदी के बर्तनों को उपयोग में ला सकते हैं. बता दें कि शास्त्रों में इन सभी धातुओं को पूजा के लिए सर्वोत्तम माना गया है.

Ganga Dussehra 2024: सही दिशा में रखें

गंगाजल को घर में रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि कैसे भी और कहीं भी ना रखा जाए. गंगाजल को हमेशा ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व दिशा के मध्य में रखना उत्तम माना गया है.

Ganga Dussehra 2024: साफ-सफाई का रखें ध्यान

गंगाजल को घर में रखते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उसके आसपास गंदगी ना हो. कभी भी गंगाजल स्टोर रूम या बाथरूम के आसपास ना रखें. गंगाजल हमेशा साफ जगह पर रखें.

Mithun Sankranti 2024: मिथुन संक्रांति पर सूर्य भगवान करेंगे अपनी राशि परिवर्तन, इन राशियों को होगा विशेष लाभ

Ganga Dussehra 2024: तामसिक चीजों से परहेज

जिस घर में गंगाजल रखा हो वहां तामसिक भोजन का सेवन करना अच्छा नहीं माना जाता है. यह कोशिश की जा सकती है कि जिस कमरे में गंगाजल रखा हो वहां से तामसिक भोजन और मदिरा आदि को दूर रखा जाए.

Ganga Dussehra 2024: साफ हाथों से छुएं

गंगाजल को बहुत पवित्र माना गया है. मान्‍यता के अनुसार मृत्‍यु के समय गंगाजल मुख में डालने से व्‍यक्ति आवागमन के चक्‍करों से मुक्ति मिलती है. इसलिए गंगाजल को स्‍पर्श करते समय हाथ गंदे और झूठे ना हों. गंगाजल को हाथों में लेने से पहले हाथों को अच्‍छी तरह से धोएं और मन में स्‍वच्‍छ विचार रखें.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427