General Waqar: कौन हैं जनरल वकार, जिनके हाथ में हो सकती है बांग्लादेश की कमान!

General Waqar: कौन हैं जनरल वकार, जिनके हाथ में हो सकती है बांग्लादेश की कमान!

General Waqar: हिंसा की आग में सुलग रहे बांग्लादेश में स्थिति काफी बिगड़ गई है. नतीजा ये है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और अब वहां की सेना अंतरिम सरकार बनाने की तैयारी है. अगर सेना सरकार बना लेती है तो इसके देश की कमान सेना के हाथ में आ जाएगी.

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद आर्मी चीफ वकार उज जमान ने प्रेस कॉफ्रेंस में स्टू़डेंट्स से मांगे पूरी करने की बात कही है और साथ ही कहा है कि आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे. मारपीट अराजकता संघर्ष से दूर रहिए. साथ ही आर्मी चीफ ने कहा है कि वे जल्द ही बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाएंगे.

ऐसे में जानते हैं कि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद अगर आर्मी रुल लगता है तो आर्मी चीफ के पास पूरे देश की कमान होगी. आइए जानते हैं कौन हैं वकार-उज-जमान, जिन्होंने देश में तख्तापलट के बीच ये ऐलान किया है.

General Waqar: कौन हैं वकार उज जमान?

16  सितंबर 1966 को शेरपुर जिले में जन्मे जमान को इसी साल 23 जून को वकार-उज-जमान को देश के सेना प्रमुख पद की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने जनरल एस. एम. सैफुद्दीन की जगह ली थी. 1985 में इन्फैंट्री कॉर्प्स के अफसर के रूप में नियुक्त हुए जमान अब सीजीएस (चीफ ऑफ जनरल स्टाफ) हैं.जमान ने लंदन से रक्षा मामलों में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली है.

General Waqar: आर्मी चीफ बनने से पहले भी इन प्रमुख पद पर रहे

वकार-उज-जमान सेना मुख्यालय में सैन्य सचिव शाखा में उप सहायक सैन्य सचिव रहे हैं. साथ ही यहां सहायक सैन्य सचिव और उप सैन्य सचिव के रूप में भी काम किया है. उन्होंने सेना सुरक्षा इकाई में सेवा करते हुए 17वीं ईस्ट बंगाल रेजिमेंट की कमान संभाली है. साथ ही ढाका में 46वीं स्वतंत्र इन्फैंट्री ब्रिगेड को भी लीड किया है.

2013 और 2017 में दो बार उनको सेना मुख्यालय में सैन्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद 9वीं इन्फैंट्री डिवीजन में जीओसी और सावर क्षेत्र का एरिया कमांडर बनाया गया.

General Waqar: शेख हसीना के चाचा की बेटी से की शादी

30 नवंबर 2020 को जमान को लेफ्टिनेंट जनरल बनाया गया. मुस्तफिजुर रहमान की बेटी बेगम साराहनाज कमालिका रहमान से उनकी शादी हुई. इनकी दो बेटियां हैं. मुस्तफिजुर रहमान 24 दिसंबर 1997 से 23 दिसंबर 2000 तक बांग्लादेश सेना के अध्यक्ष रहे. वो शेख हसीना के चाचा थे. मतलब जमान की पत्नी शेख हसीना की चचेरी बहन हैं.

General Waqar: पिछले महीने शुरू हुआ था विरोध प्रदर्शन

पिछले महीने आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था. ये आंदोलन 1971 में आजादी के लिए लड़ने वालों के रिश्तेदारों के लिए नौकरियों में दिए गए आरक्षण के खिलाफ था. सरकार ने इस मामले में अपने कदम पीछे खींचे थे और अधिकांश कोटा वापस भी लिया था. बावजूद इसके छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना ने छोड़ा देश, आर्मी के हाथ कमान

अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है. मारे गए लोगों के लिए इंसाफ और शेख हसीना के इस्तीफे को लेकर ये प्रदर्शन चल रहा था. फिलहाल हसीना इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं. बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबर रहमान की बेटी शेख हसीना साल 2009 से देश की बागडोर संभाल रही थीं. वो लगातार चौथी बार और कुल पांच बार पीएम रहीं.

General Waqar: इससे पहले भी हो चुका है तख्‍तापलट

बता दें कि साल 1975 में भी सेना ने तख्तापलट किया था. उस वक्त सेना ने मुजीब सरकार को उखाड़ फेंका था और इसके बाद सेना 15 सालों तक 1990 तक देश के शासन पर पर काबिज रही. बता दें कि बांग्लादेश की सेना 145 देशों में से दुनिया की 37वीं सबसे शक्तिशाली सेना है. सेना में लगभग 175,000 सक्रिय सैनिक हैं और सरकार रक्षा पर 3.8 बिलियन डॉलर खर्च करती है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427