Ghost Marriage: 30 साल पहले मर गई बेटी, अब उसकी शादी को ‘दूल्हा’ खोज रहा परिवार, अखबार में दिया विज्ञापन

Ghost Marriage: 30 साल पहले मर गई बेटी, अब उसकी शादी को 'दूल्हा' खोज रहा परिवार, अखबार में दिया विज्ञापन

Ghost Marriage: अखबार में आपने शादियों के विज्ञापन ताे काफी देखे होंगे पर किसी मरी लड़की के शादी का विज्ञापन आपने पहले कभी भी नहीं देखा होगा. भले ही सुनने में ये अजीब लगे, लेकिन कर्नाटक के दक्षिणी कन्नड़ जिले में भूतों की शादी कोई नई बात नहीं है. हाल ही में वहां के एक परिवार ने तीन दशक पहले मर चुकी लड़की के लिए योग्य वर की तलाश में विज्ञापन निकाला है. दिलचस्प बात है कि उन्हें इस पर दर्जनों प्रस्ताव भी मिले हैं.

Ghost Marriage: क्‍या है मामला

दरअसल, यह मामला कर्नाटक के दक्षिणी कन्नड़ जिले का है, जहां अखबार में शादी का एक विज्ञापन छपा हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह विचित्र विज्ञापन दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित पुत्तुर के एक परिवार ने दिया है, जिसका मानना है कि उनकी दिवंगत बेटी की शादी नहीं होने की वजह से परिवार पर संकटों का पहाड़ टूट रहा है. परिवार के मुताबिक, करीब तीस साल पहले नवजात बच्ची की मौत हो गई थी और तब से ही उन्हें (परिवार को) अप्रत्याशित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

परेशान परिवार ने जब गांव के बड़े-बुजुर्गों से बात की तो उन्हें बताया गया कि हो सकता है कि दिवंगत बेटी की भटक रही आत्मा ही इसका कारण हो. इसलिए परिवार ने अपनी बेटी की आत्मा की शांति के लिए उसका विवाह कराने का फैसला किया है और उसके लिए वर तलाश रहा है.

Ghost Marriage: अखबार के विज्ञापन में क्‍या कहा गया है

वायरल हो रहे अखबार के विज्ञापन में कहा गया, तीस साल पहले मर चुकी दुल्हन के लिए 30 साल पहले मर चुके दूल्हे की तलाश है, जो कुलाल जाति और बंगेरा (गोत्र) से है. कृपया प्रेत मुदुवा (प्रेतों का विवाह) के लिए संपर्क करें. कर्नाटक ही नहीं बल्कि चीन के भी कुछ इलाकों में इस तरह की भूत-प्रेत की शादियां कराई जाती है.

मृत व्यक्ति की अपारंपरिक शादी की परंपरा तुलुनाडू क्षेत्र में प्रचलित है. इस क्षेत्र के अंतर्गत कर्नाटक और केरल के कासरगोड जिले के हिस्से आते हैं, जहां पर स्थानीय बोली तुलु बोली जाती है.

यह भी पढ़ें: touches water : पानी छूते ही हो जाता है बुरा हाल, इस बीमारी 2 से बेहाल हुई लड़की

Ghost Marriage: क्‍या होता है प्रेत मुदुवा

प्रेत मुदुवा, जिसे भूत विवाह भी कहते हैं, दो मृत व्यक्तियों का विवाह होता है. यह अपारंपरिक शादी की परंपरा तुलुनाडू क्षेत्र में प्रचलित है. इसमें कर्नाटक और केरल के कुछ जिले आते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, तुलुवा लोक संस्कृति में माना जाता है कि दिवंगत आत्मा का परिवार से जुड़ाव बना रहता है. शादी कराने से परिवार के लोग अपने मृत बच्चों को खुश रखते हैं. इसके अलावा, स्थानीय लोग मानते हैं कि शादी से परिवार को सौभाग्य और समृद्धि मिलती है. मृत आत्माओं की शादी नहीं कराने से परिवार पर संकटों के बादल छाए रहते हैं.

दरअसल, यहां के तुलु भाषा बोलने वाले लोग मानते हैं कि अगर किसी युवक या युवती की शादी से पहले मृत्यु हो जाती तो शादी की उम्र में उसकी भी शादी कराई जाए. इसलिए यहां के लोग आटी माह (अषाढ़) में कोई शुभ कार्य नहीं करते हैं और इस महीने में आटी अमावस्या को भूतों की शादी कराते हैं. इसके लिए वे एक-दो महीने पहले से ही अपने आसपास के क्षेत्रों में जरूरत के अनुसार मृत युवक या युवती की खोज करते हैं और फिर दोनों परिवारों की सहमति के बाद दोनों की शादी कराते हैं.

Ghost Marriage: आम शादी की तरह होती है रस्‍में

तुलुवा परंपरा की इस शादी में सारी रस्में बिल्कुल असली शादी की तरह ही निभाई जाती हैं, केवल दूल्हा-दुल्हन जीवित नहीं रहते. इस शादी में परिवार के लोग दूल्हे के घर जाते हैं जहां चांदी या चावल के दो पुतलों को दूल्हा दुल्हन के रूप में आसन पर बिठाकर शादी कराई जाती है. इतना ही नहीं, सांकेतिक रूप से दूल्हे द्वारा दुल्हन को मंगलसूत्र भी पहनाया जाता है. इसके बाद शादी में आए लोगों के लिए भोज का आयोजन किया जाता है. आटी महीने में निभाई जाने वाली परंपरा इसे एक अनोखी पहचान दिलाती है.

www.facebook.com/tarunrath

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427