जहरीली शराबकांड पर गिरिराज सिंह ने नीतीश पर साधा निशाना
Bihar: बिहार में जहरीली शराबकांड(hooch scandal) पर सियासी घमासान जारी है. जहरीली शराब के कारण बिहार में अब तक 43 मौते हो चुकी हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर “जो पिएगा, वो मरेगा” वाला बयान देकर मामले को तूल दे दिया है. बीजेपी नेता लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह(Giriraj Singh) ने बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला किया.
गिरिराज सिंह ने अपने बयान में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि एक ही आग्रह करूंगा , जो पियेगा वो मरेगा – तो मर ही रहे हैं, आप अपनी जिद पर अड़े हुए हैं, तो मत अड़े रहिए. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अपनी गलतियों को दूसरे के मत्थे पर डाल रहे हैं. पीड़ितों को मुआवजा न दें लेकिन अपनी गलतियों को तो स्वीकार करें. सीएम को मानना पड़ेगा कि उनकी असफलता के कारण बिहार में मौतें हो रहीं हैं.