Google Doodle: नए साल के जश्न में डूबा गूगल, ऐसे कर रहा है सेलिब्रेट
आज यानी सोमवार को साल 2018 का आखिरी दिन है, जिसे पूरी दुनिया New Year Eve के रूप में मनाती है. आज रात 12 बजे से ही नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा. इस खास दिन को गूगल भी सेलिब्रेट कर रहा है.
साल 2019 के स्वागत के लिए गूगल ने एक बेहतरीन डूडल बनाया है. गूगल ने अपने डूडल में दो हाथी के बच्चों को दिखाया है, जो नए साल का इंतजार करते हुए न्यू इयर ईव को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस में एक घड़ी भी दिखाई गई है जिसमें 12 बजने में केवल 5 मिनट का वक्त रह गया है. डूडल में हाथी गुब्बारों से खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर गूगल भी इस खास दिन को खूब एन्जॉय कर रहा है. इस डूडल पर क्लिक करने से आपको दुनिया भर में नए साल के स्वागत से जुड़ी तमाम खबरे मिल जाएंगी.
दुनियाभर के लोग नए जोश और उम्मीदों के साथ नए साल का स्वागत करते हैं. इस दौरान पूरी दुनिया रौशनी से जगमगा उठती है. कई जगहों पर रात के 12 बजते ही लोग आतिशबाजियां कर नए साल का स्वागत करते हैं. दुनिया भर अलग अलग समय होने के कारण 24 बार नए साल का स्वागत किया जाता है. ऐसे में 31 दिसंबर की रात से जश्न शुरू होता है और 1 जनवरी तक चलता है.