सरकार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को खत्म करने की साजिश रच रही है-इमरान खान
Pakistan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान ने एक बार फिर शहबाज शरीफ सरकार पर हमला किया है. इमरान खान ने कहा है कि सरकार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को खत्म करने की साजिश रच रही है. मुझे अब फिर से गिरफ्तार कर जेल में डाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार सेना से मेरी लड़ाई करवा रही है, लेकिन कोई भी अपनी सेना से नहीं लड़ सकता.
इमरान खान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा के दौरान पुलिस की गोलीबारी से हुई मौतों की जांच होनी चाहिए. इस हिंसा में पीटीआई के 25 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. पुलिस इनको आतंकवादी बता रही है. अगर यह आतंकवादी हैं तो अभी तक पुलिस ने इनकी तस्वीरें जारी क्यों नहीं की.
इससे पहले इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि देश पर नैतिकता और मूल्यों से पूरी तरह से रहित अपराधियों और मूर्खों का एक ग्रुप हावी हो गया है. ऐसे वक्त जब देश अपने सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है, इतिहास में सबसे ज्यादा महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी से जूझ रहा है, ऐसे में सत्ताधारी पार्टी अपनी पूरी एनर्जी देश की सबसे बड़ी और एकमात्र संघीय स्तर की राजनीतिक पार्टी पर लगा रही है. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, वक्त आ गया है कि पूरा देश इसके खिलाफ आवाज उठाए.
इमरान खान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 25 नागरिक मारे गए और सैकड़ों घायल हुए. इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए. फ्रांस में विरोध प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों को पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकते हुए भी देखा गया, लेकिन वहां की पुलिस ने कभी भी जवाबी फायरिंग नहीं की.