Hair Care: इन तरीकों से लगाएं बालों में कॉफी,हेयर कलर की नहीं पड़ेगी जरुरत

Hair Care: इन तरीकों से लगाएं बालों में कॉफी,हेयर कलर की नहीं पड़ेगी जरुरत

Hair Care: कॉफी हमारे किचन में मौजूद एक ऐसी सामग्री है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हम सभी अपनी सुबह की शुरूआत करने के लिए करते हैं. क्योंकि कॉफी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. बहुतों की नींद तो कॉफी की सुगन्‍ध महसूस करने के बाद ही खुलती है.

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सेहत के अलावा कॉफी स्किन और बालों के लिए भी अच्छी मानी जाती है. आपको बता दें कि कॉफी में राइबोफ्लेविन (विटामिन बी 2), नियासिन (विटामिन बी 3), मैग्नीशियम, पोटेशियम, विभिन्न फेनोलिक यौगिक और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं.

Hair Care: बालों पर कॉफी कैसे करती है काम

कॉफी के इस्‍तेमाल से बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. हेयर फॉल रोकने से लेकर बालों की ग्रोथ बेहतर करने तक में कॉफी का असर दिखता है. इसके बालों में लगाने से स्कैल्प का ब्लड फ्लो बेहतर होता है, खुरदुरे बाल मुलायम बनते हैं, रूखे बालों में चमक आती है, समय से पहले सफेद होते बाल काले बनते हैं और बालों का झड़ना कम हो सकता है सो अलग.

यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने बालों में कॉफी का कैसे इस्‍तेमाल करके अपनी जुल्‍फों की कायापलट कर सकते हैं.

Hair Care: बाल धोने के लिए कॉफी का करें इस्‍तेमाल

बालों को कॉफी से धोने के लिए दो कप पानी में 4 चम्‍मच कॉफी को उबलने के लिए रख दें. जब पानी एक कप रह जाए तब उसको छान कर ठंडा होने के लिए रख दें. कॉफी एकदम ठंडी हो इस बात का ध्यान रखें. इस कॉफी को बालों पर डालें और हाथों से मलते हुए बाल धो लें. अब 3 से 4 मिनट तक बालों पर इस कॉफी के पानी को रहने दें. इसके बाद साफ पानी से सिर धोकर साफ करें. बालों में सुनहरी चमक आ जाती है.

Hair Care: कॉफी का हेयर मास्क

दोमुंहे बालों से लेकर हेयर डैमेज को कम करने तक में कॉफी के हेयर मास्क का अच्छा असर दिखता है. हेयर मास्क बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी के पाउडर में एक अंडे के पीले हिस्से को मिलाएं. इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और एक घंटे तक लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. बाल बेहद मुलायम बनते हैं और डैमेज्ड हेयर को रिपेयर होने में मदद मिलती है.

Hair Care: नारियल का तेल और कॉफी 

इस तरह से कॉफी को सिर पर लगाया जाए तो बालों की अच्छी कंडीशनिंग हो जाती है. एक चौथाई कप नारियल का तेल  और एक चम्मच कॉफी लें. सबसे पहले नारियल के तेल को गर्म करें और इसमें कॉफी पाउडर मिला लें. इस पेस्ट को हल्का गर्म ही बालों पर लगाएं. ध्यान रहे गर्माहट ना के बराबर होनी चाहिए. इसे सिर पर 15 मिनट लगाएं और फिर धोकर साफ कर लें. बाल चमक जाएंगे और ऐसा लगने लगेगा जैसे पार्लर से हेयर स्पा करवाया हो.

Skin Care: सनस्क्रीन लगाने के बाद चेहरा हो जाता है चिपचिपा तो इन बातों का रखें ध्यान

Hair Care: सफेद बालों को करे काला

सफेद बालों को काला करने के लिए कॉफी एक प्राकृतिक उपाय है. कॉफी का एक स्ट्रॉन्ग ड्रिंक तैयार करें और इसे ठंडा होने दें. फिर, कॉफी को अपने बालों पर डालें और कुछ मिनट रहने दें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें. आप ऐसा हफ्ते में 1 बार कर सकते हैं. इससे बाल काले और मजबूत बन सकते हैं.

Related Articles

Back to top button