Hair growth: बालों को बढ़ने में मदद करती हैं ये 7 चीजें, बालों की ग्रोथ से हो जाएंगे आप हैरान
Hair growth: इंसान की खूबसूरती में बालों का एक अहम योगदान होता है. फिल्मी गानों से लेकर कवियों के गजलों में भी जुल्फों की तारीफ के बिना सुंदरता की कल्पना नहीं की जा सकती. लेकिन जब बाल उलझ कर टूटते हैं तो सारी उपमाएं धरी की धरी रह जाती हैं.
तनाव, प्रदूषण, मंहगे-मंहगे प्रोडक्ट का यूज करना ये कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमारे बालों की ग्रोथ कम करके उसको बेजान बना देता है.आज हम आपको आज कुछ ऐसे चीजों के बारे में बताएंगे जो आपको अपने घर पर आसानी से मिल जाएगी. जो हमारे हेयर ग्रोथ को बढ़ाने में अदभुत काम करती है.
इन चीजों का इस्तेमाल करना आसान होता है और इनका असर भी कमाल का नजर आता है. इनमें विटामिन, खनिज, प्रोटीन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और हेल्दी एसिड्स पाए जाते हैं जो बालों को बढ़ाने का काम करते हैं. यहां जानिए इन घरेलू नुस्खों के बारे में.
Hair growth: तुलसी का हेयर मास्क
बालों बढ़ाने के लिए तुलसी का हेयर पैक लगाया जा सकता है. तुलसी बालों को जड़ों से सिरों तक फायदा देती है. मुट्ठीभर तुलसी के पत्ते लें और पीस लें. इनमें ऑलिव ऑयल मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को बालों पर 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें.
Hair growth: मेथी के दाने
प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड से भरपूर मेथी के दाने हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाते हैं और हेयर ग्रोथ में मददगार होते हैं. रातभर मेथी के दानों को भिगोकर रखने के बाद अगली सुबह इन्हें पीसें. इस पेस्ट को जस का तस ही बालों पर लगाया जा सकता है. आप इसमें नारियल का तेल और विटामिन ई कैप्सूल भी मिला सकते हैं. http://नारियल का तेल
Hair growth: एलोवेरा
बालों को एलोवेरा से भी कई फायदे मिलते हैं. इससे ना सिर्फ बालों की लंबाई बढ़ती है बल्कि स्कैल्प पर होने वाली कई तरह की दिक्कतें भी दूर रहती हैं. एलोवेरा की ताजा पत्ती से गूदा निकालकर पीसें और इसे बालों पर लगाकर 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें.
Hair growth: चावल का पानी
सिर पर चावल का पानी लगाया जाए तो बाल बढ़ने लगते हैं. चावल को भिगोकर रखें और आधे घंटे बाद पानी को चावल से अलग करें और इस पानी को सिर पर जड़ों से सिरों तक लगाएं. आधे से एक घंटे बाद बाल धोकर साफ किए जा सकते हैं.
Hair growth: नारियल का तेल
हेल्दी एसिड्स से भरपूर नारियल के तेल से सिर की मालिश की जाए तो बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. नारियल के तेल को बालों पर रात के समय लगाया जा सकता है. इसे सिर धोने से एक घंटे पहले हल्का गर्म करके सिर की चंपी भी की जा सकती है.
multani mitti : गर्मी में चेहरे पर इन 3 तरीकों से लगाएं मुल्तानी मिट्टी, त्वचा को मिलेगी ठंडक
Hair growth: अंडा
प्रोटीन, बायोटीन और बी विटामिन से भरपूर अंडे बालों को सेहतमंद बनाए रखते हैं. अंडे को बालों पर लगाया जाए तो बालों का टूटना रुकता है, बालों की ग्रोथ अच्छी होती है, बाल घने होते हैं और मुलायम बनने लगते हैं.
Hair growth: आंवला और नींबू का रस
इन दोनों रसों को साथ मिलाकर बालों पर लगाया जाए तो बालों की ग्रोथ बेहतर हो सकती है. विटामिन सी से भरपूर यह मिश्रण बालों की सुंदरता में चार-चांद लगाता है. बराबर मात्रा में आंवले के रस और नींबू के रस को मिला लें. आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
www.facebook.com/tarunrath