Happy New Year 2024: कुछ ही देर में नए साल का आगाज, देशभर में जश्न का माहौल
New Delhi: कई देशों में नए साल का आगाज हो गया है तो कई देशों में धीरे-धीरे घड़ी की सुई 12 बजे की ओर से बढ़ रही हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न शुरू हो गया है. भारत में भी नए साल के स्वागत को लेकर लोग बेकरार हैं और चंद घंटों में अपने यहां भी साल 2024 का आगाज हो जाएगा. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत हर जगह लोग जश्न मनाने में जुट गए हैं.
नए साल पर किसी अप्रिय घटना को टालने और हुडदंगियों पर लगाम कसने के लिए दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस के अनुसार गुंडागर्दी और ट्रैफिक नियमों के तोड़ने से रोकने के लिए 10 हजार से अधिक कर्मी तैनात किए गए हैं. जबकि ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों की सुगम आवाजाही के लिए 2,500 से अधिक कर्मी तैनात किए हैं. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय तिर्की ने कहा, “अगर कोई सड़कों पर उत्पाद मचाता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
श्रीनगर के लाल चौक पर उमड़ी भीड़
जम्मू-कश्मीर में भी लोगों में खासा उत्साह दिखा. श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक टॉवर के पास बड़ी संख्या में लोग शाम से ही एकत्र हो गए थे. यहां पर लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ भी उठाया.