इन दिनों अच्छी स्क्रिप्ट ढूंढना बेहद मुश्किल -राधिका आप्टे
Mumbai: फिल्मी दुनिया में एक ऐसी ही एक्ट्रेस है जो हमेशा अपने लीक से हटकर कैरेक्टर के लिए पहचानी जाती है. हम बात कर रहे हैं राधिका आप्टे (Radhika Apte) की. राधिका को उनके ग्लैमरस अंदाज और क्रिएटिव किरदारों के लिए पहचाना जाता है. इन दिनों राधिका ‘मिसेज अंडरकवर’ को लेकर चर्चा में हैं.
‘मिसेज अंडरकवर’ स्पाय कॉमेडी मूवी है. अनुश्री मेहता निर्देशित यह फिल्म बीते 14 अप्रैल को रिलीज हुई है. फिल्म में राजेश शर्मा, सुमित व्यास, अंगना रॉय आदि कलाकार शामिल हैं. राधिका फिल्म में अंडरकवर एजेंट ‘दुर्गा’ की भूमिका में हैं, जो 13 साल पहले अपना प्रोफेशन छोड़ चुकी है लेकिन कहानी की सिचुएशन के आधार पर वे एक बार फिर अपनी जिम्मेदारियां संभालती है.
राधिका आप्टे ने हाल ही पीटीआई से बात करते हुए बताया, ‘मनोरंजन जगत में कई बार फिल्मों को रिजेक्ट करना मुश्किल होता है क्योंकि तब आपके हाथ में कोई प्रोजेक्ट नहीं होता है. तब लगता है कि पता नहीं काम मिले या ना मिले. फ्रीलांसर एक्टर के तौर पर हमेशा आपके दिमाग में अगले प्रोजेक्ट को लेकर खयाल आते रहते हैं. यह डरावना होता है लेकिन इस बात को समझना होता है.’ आजकल मिलने वाली स्क्रिप्ट्स को लेकर राधिका का कहना था, ‘इन दिनों अच्छी स्क्रिप्ट ढूंढना बेहद मुश्किल है क्योंकि आजकल हर कोई हर चीज बहुत जल्दी बना रहा है. बहुत सारे पैरामीटर्स होते हैं, जिनमें फीट होना जरूरी होता है. ऐसा रोल पाना बहुत मुश्किल होता है, जिसे आप खुले दिल से कर सकें और जिसे देखकर लगे कि वह बहुत अच्छे से क्राफ्ट किया गया है.’
बता दें राधिका ‘फोबिया’, ‘बदलापुर’, ‘अंधाधुंध’, ‘ओ माय डार्लिंग’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.