पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत अब बेहतर
Ahmedabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत में बुधवार को सुधार देखने को मिला है। उन्हें देर रात अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के लोगों ने बताया है कि फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर है। पीएम मोदी अपनी मां से मिलने के लिए दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे और उनका हालचाल लेकर वापस दिल्ली रवाना हो गए। बता दें कि हीराबेन की उम्र 100 साल से ज्यादा है। इसी साल जून महीने में उन्होंने अपना 100 वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर पीएम मोदी ने उनके पैर धोए थे और उनसे आशीर्वाद लिया था।
हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान भी पीएम मोदी हीराबेन से मिले थे। वे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उतरने के बाद सीधा गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे और चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया था। मोदी ने अपनी मां के यहां करीब 45 मिनट बिताया था। इस अवसर पर वडनगर के हाटकेश्नवर मंदिर में पूजा का आयोजन किया गया था जिसमें सुंदर कांड के पाठ से लेकर शिव अराधना तक की गई। इसी दिन पीएम मोदी ने गुजरात के पावागढ़ में महाकाली मंदिर का जीर्णोद्धार और ध्वजारोहण भी किया था।