अफगानिस्तान में भारी लैंडस्लाइड, हादसे में 25 की मौत, 10 लोग घायल

Afghanistan News:अफगानिस्तान में भारी लैंडस्लाइड, हादसे में 25 की मौत, 10 लोग घायल

Afghanistan : अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में भूस्खलन के चपेट में आने से करीब 25 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा नूरगाराम जिले में भूस्खलन की वजह से करीब 10 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है. सूचना और संचार प्रमुख मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने इस घटना पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि नूरगाराम जिले के नकराह गांव में भारी बारिश की वजह से कई पहाड़ खिसक गए हैं. जिसकी वजह से जन धन की भारी हानि हुई है. इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में करीब 15 से 20 घर आए हैं.

अफगानिस्तान में हाल ही में भूस्खलन और हिमस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण जान-माल की काफी क्षति हुई है। इसके अलावा, अफगानिस्तान में लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था और अत्यधिक मानवीय संकट के कारण, देश के नागरिक गुजारा करने में असमर्थ हैं। पहले से ही गरीबी से जूझ रहे अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय अलगाव और 2021 में तालिबान के अधिग्रहण से उत्पन्न आर्थिक उथल-पुथल के कारण खुद को और अधिक गरीबी में डूबता हुआ पाया

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427