नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चैयरमैन एसपी हिंदुजा, लंदन में हुआ निधन
New Delhi: हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े और हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के चेयरमैन एसपी हिंदुजा (SP Hinduja) का 87 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया. हिंदुजा परिवार के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि एसपी हिंदुजा कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे.
प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गोपीचंद, प्रकाश, अशोक और पूरे हिंदुजा परिवार को आज हमारे परिवार के संरक्षक और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा के निधन की घोषणा करते हुए भारी दुख हो रहा है. वह परिवार के मेंटर थे. उन्होंने अपने मेजबान देश यूके और अपने देश भारत के बीच मजबूत संबंध बनाने में अपने भाइयों के साथ बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
एस. पी. हिंदुजा ने 50 के दशक में अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद 1952 में हिंदुजा समूह में काम करना शुरू किया था. वह हिंदुजा समूह के फाउंडर परमानंद दीपचंद हिंदुजा के सबसे बड़े बेटे थे. मूल रूप से सिंध (अब पाकिस्तान में) से संबंध रखने वाला हिंदुजा परिवार 1914 में मुंबई आ गया था. हिंदुजा फैमिली ने 1919 में अपना कारोबारी सफर शुरू किया था.
हिंदुजा ग्रुप मुख्य तौर मर्चेंट बैंकिंग और ट्रेडिंग का काम करता है. 1979 तक कंपनी का मुख्यालय ईरान में था. उसके बाद पूरा हिंदुजा परिवार लंदन शिफ्ट हो गया. आज हिंदुजा फैमिली लंदन के सबसे अमीर लोगों में शामिल है.