जम्मू-कश्मीर पर गृह मंत्री शाह ने की हाई लेवल मीटिंग
New Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सुरक्षा और विकास परियोजनाओं की स्थिति के संबंध में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।दिल्ली में शाम को होने वाली बैठकों में केंद्र शासित प्रदेशों और गृह मंत्रालय (एमएचए) के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में तमाम बड़े अधिकारी और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी शामिल हुए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी सहित खुफिया ब्यूरो (आईबी) और रॉ के प्रमुख ने बैठक में भाग लिया।
जम्मू के सिदरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ पर भी गृह मंत्रालय की पैनी नजर है। सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की उच्च स्तरीय बैठक में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी, ड्रोन से घुसपैठ की कोशिशों समेत जम्मू में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन पर चर्चा हुई।