House cool without AC-cooler: बिना एसी-कूलर के इन तरीकों से घर को रखें ठंडा, तेज गर्मी में कमरा रहेगा कूल

House cool without AC-cooler: बिना एसी-कूलर के इन तरीकों से घर को रखें ठंडा, तेज गर्मी में कमरा रहेगा कूल

House cool without AC-cooler: गर्मीऔर लू का कहर जारी है. घर के बाहर ही नहीं अब तो घर के अंदर भी लोग तेज गर्मी से परेशान हो रहे हैं. चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं. लोग घरों में कूलर और एसी के सामने से हटाना नहीं चाहते. AC चारों तरफ चलने से वातावरण,ग्‍लोबल वार्मिंग की वजह से और गर्म होता जा रहा है. बिजली के बिल से जेब जो ढीली होती है वो अलग.

आज हम आपको बताएंगे कि कुछ बातों का ध्‍यान रखकर आप अपने घर और कमरों को बिना AC-cooler के कैसे ठंडा रख सकते हैं.

House cool without AC-cooler: घर को ठंडा रखने  के लिए छत पर पानी डालें

गर्मी के दिनों में अगर आप घर की छत पर शाम के बाद पानी डालेंगे तो इससे छत ठंडी होगी और रात में पंखा चलाने पर रूम में गर्म हवा की बजाय ठंडी हवा आएगी. दरअसल दिनभर धूप की तपिश में छत गर्म हो जाती है और इस वजह से पंखा चलने पर हवा गर्म होती है.

House cool without AC-cooler: पर्दे हवादार लगाएं

गर्मी में घर की खिड़कियों और बरामदे में आप हवादार पर्दे भी लगा सकते हैं ध्यान रहे कि पर्दे मोटे नहीं बल्कि हल्के होना चाहिए. ताकि घर में हवा आती रहे, इसके लिए पेस्टल या हल्के रंग के पर्दों का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है क्योंकि लाइट कलर को देखकर ही कूलिंग का अहसास होने लगता है साथ ही तापमान भी कम होता है. हल्के और हवादार पर्दों में आप कॉटन खरीद सकते हैं.

House cool without AC-cooler: क्रास वेंटिलेशन से भी घर को करें ठंडा

अपने घर में हवा को आने  दें यानी क्रास वेंटिलेशन के पुराने आज़माए हुए तरीक़े को आज़माकर देखें. क्रॉस वेंटिलेशन में समय की भी अहम भूमिका होती है. आमतौर पर गर्मियों में क्रॉस वेंटिलेशन से कमरे को ठंडा करने के लिए सुबह 5 से 8 और शाम को 7 से 10 बजे तक खिड़कियों को खोलकर रखने की सलाह दी जाती है. उस दौरान बाहर की हवा ठंडी होती है, जिससे आपका घर भी ठंडा हो जाता है.

House cool without AC-cooler: बालकनी में लगाएं पौधे

घर की बालकनी में आप जितना अधिक हरा और घना पौधा लगाएंगे घर के अंदर राहत मिलेगी. ऐसे में आप गर्मी के मौसम में बालकनी के अलावा अपने कमरों में भी पौधे रख सकते हैं. इसके अलावा शाम के बाद अपने पौधों में खूब सारा पानी दें और उन्हें अच्छी तरह से धोएं, जिससे वे मुरझाएं नहीं और घर को ठंडा रख सकें.

House cool without AC-cooler: कमरे में कम से कम सामान रखें

सबसे पहले अपने कमरे से वो सारी चीजें हटा दें जिसकी आपको जरूरत नहीं है. इससे कमरा हवादार हो जाएगा. अगर रूम में स्पेस नहीं होगा तब गर्म हवा कमरे के अंदर ही घूम-घूमकर उसे ज्यादा गर्म और घुटन भरा बना सकती है. कभी-कभी फर्नीचर या आसपास पड़ी चीजों की वजह से घर में गर्मी सहन नहीं होती. कमरा गंदा ना रखें. गंदगी हवा के बहाव को रोकती है. जिससे कमरा गर्म हो सकता है.

Plants in Summer: गर्मी में अपने पौधों को रखना है हरा-भरा, तो इस समय दें पानी, नहीं सूखेगें गमले

House cool without AC-cooler: खस की मैट्स का करें इस्तेमाल

पुराने ज़माने से ही खस (एक तरह की घास) से बुनी टाटीयों यानी मैट्स के इस्तेमाल से गर्मियों में घर को ठंडा रखा जाता रहा है. इन्हें खिड़की पर लगाएं और बेहतर ठंडक पाने के लिए बीच-बीच में पानी से भिगोते रहें. इनसे जब हवा पास होती है, तब ठंडी होकर आती है.  अलग-अलग रंगों की खस की इन मैट्स से घर के इंटीरियर की ख़ूबसूरती भी बढ़ती है. यानी इन मैट्स के इस्तेमाल से ठंडक पाने के साथ-साथ आप घर को सुंदर भी बना सकते हैं.

House cool without AC-cooler: टेबल फैन के सामने रखें ठंडी चीजें

गर्मी के मौसम में अगर आप टेबल फैन का इस्‍तेमाल करते हैं तो आप एक बर्तन में बर्फ के टुकड़े डालें और पंखे के आगे उसे रखें. कोशिश करें कि हवा उस बर्तन से टकराकर रूम में फैले. इसके अलावा आप गीले कपड़े का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. खस के परदे भी गीले कर लगाने पर रूम गर्म नहीं होता.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427