Humidity and Heat: गर्मी के साथ उमस ने निकाली जान, क्‍या है हयूमिडिटी, क्‍यों लगती है ज्‍यादा गर्मी

Humidity and Heat: गर्मी के साथ उमस ने निकाली जान, क्‍या है हयूमिडिटी, क्‍यों लगती है ज्‍यादा गर्मी

Humidity and Heat: देश के अधिकतर राज्य भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. कुछ राज्‍यों में मानसून ने दस्‍तक दे दी है, तो वहीं कुछ राज्‍य मानसून के इंतजार में है. कुछ राज्‍यों में हल्‍की बारिश ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ है.  शरीर पर चिपचिपापन और पसीने से गीले कपड़े इन दिनों की आम परेशानी है. क्या आपने सोचा है कि बारिश होने के बाद उमस इतनी बढ़ क्यों जाती है और ये उमस भरी गर्मी मई-जून की चिलचिलाती गर्मी से भी ज्यादा क्यों रुलाती है? आइये जानते हैं……

Humidity and Heat: हल्की बारिश के बाद बढ़ जाती है उमस

मई -जून में पड़ने वाली गर्मी, मौसम को अधिक शुष्‍क बना देती है.और वातावरण में मौजूद नमी बेहद कम हो जाती है. लेकिन जब बारिश पड़ती है तो इस दौरान तपती धरती पर पानी की कुछ बूंदें पड़ती है तो गर्म जमीन से भाप निकलती है. ये भाप वातावरण में नमी को बढ़ाती है. इस बारिश से तापमान में गिरावट तो आती है लेकिन ये मामूली गिरावट होती है, तो बारिश के बाद हमें बढ़ते तापमान के साथ नमी भी महसूस होती है, जिससे उसम भरी गर्मी झेलनी पड़ती है.

Humidity and Heat: उमस बढ़ने पर क्‍यों आता है ज्‍यादा पसीना?

अब सवाल उठता है कि उमस भरी गर्मी में इतना पसीना क्यों आता है? इसका बड़ा कारण वातावरण में बढ़ती नमी ही है.पसीना आना प्राकृतिक क्रिया है, जो शरीर को ठंडा रखने के लिए आता है. मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होता है. लेकिन जब बाहर का तापमान बढ़ने लगता है तो शरीर को ठंडा करने के लिए पसीना आने लगता है. पसीना निकलने से शरीर का तापमान सामान्य बना रहता है.

Humidity and Heat: क्‍यों लगती है ज्‍यादा गर्मी

मई-जून में जब भीषण गर्मी पड़ती है, तो वातावरण बिल्‍कुल शुष्‍क रहता है. इस दौरान पसीना आने पर ये जल्द ही हवा में उड़ जाता है यानी हवा पसीने को सोख लेती है. तो हमें गर्मी तो लगती है, लेकिन चिपचिपापन नहीं रहता. वहीं हल्‍की बारिश के बाद जब वातावरण में नमी आ जाती है तो गर्मी के चलते शरीर से पसीना तेजी से निकलता है. लेकिन इसके सोखने की क्रिया धीमी हो जाती है क्योंकि वातावरण में नमी पहले से ही मौजूद होती है. ऐसे में हमें चिपचिपापन महसूस होने लगता है और हमारे कपड़े पसीने से तर हो जाते हैं.

Weight increases reason: सिर्फ खाने की वजह से ही नहीं, इन बीमारियों के कारण भी बढ़ सकता है वजन , जान लें कारण

यही वजह है कि बारिश के बाद वाली यानी उमस भरी गर्मी हमें ज्यादा परेशान करती है. इस दौरान बढ़े तापमान और नमी दोनों से शरीर में गर्मी के साथ चिपचिपापन रहता है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427