मैं नहीं चाहता था कि खून खराबा हो, लॉ एंड ऑर्डर खराब हो -भगवंत मान
पंजाब पुलिस ने रविवार की सुबह भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कुछ लोग लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब करने की कोशिश कर रहे थे, हमने उनके खिलाफ एक्शन लिया है. सीएम ने कहा कि हम चाहते तो उस दिन भी पकड़ सकते थे, लेकिन नहीं चाहते थे कि कोई खून खराबा हो या गोलीबारी हो. भगवंत मान ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को खराब की कुछ लोगों द्वारा कोशिश की जा रही थी. जैसे ही हमें उनकी गतिविधियों की सूचना मिली तो हमने एक्शन लिया. कुछ लोग पकड़े गए और कुछ लोग नहीं पकड़े गए. सीएम ने कहा कि अगर चाहते तो उस दिन भी पकड़ सकते थे, लेकिन हम नहीं चाहते कि कोई खून खराबा हो या गोली चले.
पंजाब सीएम ने कहा कि हम 18 मार्च से अमृतपाल को ढूंढ़ रहे थे. पुलिस ने बड़ी संयम के साथ काम किया और सूचना मिलते ही एक्शन लिया. अमृतपाल 35 दिन से फरार था. इस दौरान पंजाब में अमन-शांति कायम रही. हम एजेंडा पॉलिटिक्स नहीं करते हैं. पंजाब के भाईचारे पर हम आंच नहीं आने देंगे. इस दौरान सीएम ने कहा कि पंजाब के लोगों ने काले दिन देखे हैं, अब वैसी स्थिति नहीं होगी. अब पंजाब देश को लीड लीड करेगा.
इसके अलावा भगंवत मान ने कहा कि प्रदेश के साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा हमारा फर्ज है. ये हम निभाते रहेंगे. मान ने बताया कि वो पूरी रात सो नहीं पाए क्योंकि पुलिस के ऑपरेशन की जानकारी लेते रहे.उन्होंने कहा, “मैं पूरी रात नहीं सोया. मैं हर 15 मिनट, आधा घंटे में पूछता रहता था. मैं नहीं चाहता था कि खून खराबा हो. लॉ एंड ऑर्डर खराब हो, लेकिन कोई बात नहीं साढ़े तीन करोड़ लोगों की नींद के लिए अपनी नींद गंवानी पड़े तो वो महंगी नहीं है.”