बीजेपी के हमलों से मुझे फायदा हुआ है-राहुल गांधी
New Delhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(President Rahul Gandhi) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विरोधियों की तारीफ की और कहा – बीजेपी और आरएसएस मेरा विरोध करते हैं तो मैं बुरा नहीं मानता। वे मेरे गुरु की तरह हैं। वे मुझपर आक्रमण करते हैं तो मुझे और मजबूती मिलती है। वे अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं। बीजेपी के हमलों से मुझे फायदा हुआ है।
राहुल गांधी ने कहा-‘मैं खासतौर से RSS और के लोगों को धन्यवाद करता हूं क्योंकि जितना वे आक्रमण करते हैं उतना हमें सुधार करने का मौका मिलता है। मैं चाहता हूं कि वे और ज़ोर से करें जिससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा अच्छे से समझ आए।’
राहुल गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि नफरत और हिंसा के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है। भारत जोड़ो यात्रा(India Jodo Yatra) से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। वहीं एक विपक्षी नेताओं से जुड़े एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा-‘विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं और यह हमें मालूम हैं। भारत जोड़ो के दरवाजे उन सबके लिए खुले हैं जो भी भारत को जोड़ना चाहता है। हम भारत जोड़ो में आने से किसी को नहीं रोकेंगे। मायावती जी और अखिलेश जी भी हिंदुस्तान में मोहब्बत चाहते हैं, नफरत नहीं।