मैंने सुना है कि सीएम को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है-आदित्य ठाकरे
Maharastra: अजित पवार के साथ मिलकर आठ अन्य एनसीपी विधायकों के महाराष्ट्र की राजनीति में ‘तख्तापलट’ करने के कुछ दिनों बाद और कैबिनेट फेरबदल की चर्चा के बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री पद खतरे में हो सकता है। ‘सरकार में बदलाव’ पर उनकी भविष्यवाणी तब आई है जब ऐसी खबरें सामने आईं कि भाजपा द्वारा दरकिनार किए जाने और पवार के उत्थान की आशंकाओं के कारण शिंदे खेमे में परेशानी बढ़ रही है। आदित्य ने कहा, “मैंने सुना है कि सीएम (एकनाथ शिंदे) को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और (सरकार में) कुछ बदलाव हो सकता है।”
हालांकि, शिंदे ने एनसीपी नेताओं को शामिल किए जाने को लेकर शिवसेना में विद्रोह से इनकार किया है और कहा है कि उनकी स्थिति को कोई खतरा नहीं है।
नए मुख्यमंत्री की अटकलों को खारिज करते हुए, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विपक्ष जानबूझकर भ्रम पैदा कर रहा है और शिंदे सीएम बने रहेंगे। शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा, “हम इस्तीफा देने वाले नहीं बल्कि लेने वाले हैं… यह सब (असंतोष की खबरें) शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।”