I.N.D.I.A. गठबंधन की वर्चुअल बैठक शुरू, ममता- अखिलेश ने बनाई दूरी
New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनैतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ बीजेपी की तैयारियों के आगे विपक्षी गठबंधन में बौखलाहट साफ देखी जा रही है. कभी कोई नाराज हो रहा है तो कहीं मीटिंग दर मीटिंग होने के बावजूद सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पा रही है. इन सब बातों के बीच आज पांचवी बार इंडी गठबंधन की वर्चुअल बैठक हो रही है. इस बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा है सीट शेयरिंग और गठबंधन का संयोजक कौन होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बैठक में जहां भाग ले रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने इस बैठक से दूरी बना ली है।
बता दें कि केवल ममता बनर्जी ही नहीं उद्धव ठाकरे ने भी विपक्षी गठबंधन की इस बैठक से दूरी बना ली है। दरअसल सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या विपक्षी गठबंधन टूटने वाला है। बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर जारी झगड़े की वजह से ममता बनर्जी नाराज है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन से किनारा कर सकती हैं। वहीं ये भी सवाल उठने लगा है कि क्या नीतीश कुमार भाजपा के करीब जा रहे हैं। साथ ही यूपी में क्या कांग्रेस समाजवादी पार्टी का साथ नहीं देगी और बसपा के साथ जाएगी। इन सवालों पर कयासबाजी की जा रही है।