मैंने सेल्फ डिंफेस में मारी गोली, शिवसेना नेता को गोली मारने के बाद बोले BJP विधायक
Mumbai: महाराष्ट्र में राजनेताओं के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है. कल्याण में बीजेपी विधायक ने शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता को गोली मारी है. खास बात है कि गोली हिललाइन पुलिस थाने के अफसर के सामने मारी गई है. जानकारी के मुताबिक, एक जमीन को लेकर विवाद था, उसी संदर्भ में बातचीत के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया था, तभी बातचीत में गरमा-गर्मी बढ़ गई और गणपत गायकवाड़ ने गोली चला दी. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना थाने के अंदर ही हुई और 5 से 6 राउंड फायरिंग हुई.
गोलीबारी में महेश गायकवाड़ के साथ एक और व्यक्ति जख्मी हुआ है, दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. गोलीबारी के बाद बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ को पुलिस ने हिरासत में लिया. वारदात के बाद एक चैनल से हुई बातचीत में गणपत गायकवाड़ ने बताया कि उन्होंने सेल्फ डिफेंस में गोली मारी, क्योंकि महेश गायकवाड़ के साथ आए लोग उनके बेटे के साथ बदसलूकी कर रहे थे.
थाने में शिकायत लेकर पहुंचे थे दोनों पक्ष
डीसीपी सुधाकर पाठारे ने बताया, “हिल लाइन पुलिस थाने में शिवसेना के महेश गायकवाड़ और बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ इन दोनों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इसी कारण शिकायत देने वो आये थे. किसी मुद्दे पर दोनों में चर्चा चल रही थी, उसी वक्त विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना के महेश गायकवाड़ और उनके साथियों के पर गोली चला दी.” पुलिस ने बताया की एक पक्ष की ओर से गोलीबारी हुई है, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.