मुझे पश्चिम बंगाल आना था लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में हावड़ा न्यू-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम को इस कार्यक्रम में स-शरीर उपस्थित होना था, लेकिन उनकी मां हीरा बा का आज सुबह अहमदाबाद में निधन हो गया, जिस कारण उन्हें कोलकाता जाने का अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण को नहीं टाला. वह अपनी मां के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे गांधीनगर राजभवन पहुंचे और यहां वीसी के जरिए कोलकाता में कार्यक्रम से जड़े.

पीएम मोदी ने गांधीनगर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी. उन्होंने पश्चिम बंगाल में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मुझे पश्चिम बंगाल आना था लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका. मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं. पीएम ने कहा कि देश की आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ में देश ने 475 ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू करने का संकल्प लिया था. आज इसी में से एक हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली ‘वंदे भारत’ शुरू हुई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बंगाल के कण-कण में आजादी के आंदोलन का इतिहास समाहित है. जिस धरती से ‘वंदे मातरम्’ का जयघोष हुआ, वहां आज ‘वंदे भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. आज 30 दिसंबर की तारीख का भी इतिहास में अपना बहुत महत्व है. 30 दिसंबर, 1943 के दिन ही नेताजी सुभाष ने अंडमान में तिरंगा फहराकर भारत की आजादी का बिगुल फूंका था. इस घटना के 75 वर्ष होने पर साल 2018 में, मैं अंडमान गया था, नेताजी के नाम पर एक द्वीप का नामकरण भी किया था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है. अब भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं. बीते 8 वर्षों में भारतीय रेलवे ने आधुनिकता की नींव पर काम किया है, अगले 8 साल में हम रेलवे को आधुनिकीकरण की नई यात्रा पर देखेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में विकास को गति देने के लिए, हमें रेलवे के बुनियादी ढांचे को विकसित और मजबूत करने की आवश्यकता है. इसके लिए सरकार रेलवे क्षेत्र को बदलने के लिए राष्ट्रीय योजना बना रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हावड़ा स्टेशन पर मौजूद थे. ममता बनर्जी ने पीएम की मां के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कार्यक्रम जल्द समाप्त कर आराम करने को कहा. बंगाल की सीएम ने कहा, ‘मां का कोई विकल्‍प नहीं हो सकता. आपकी मां मेरी मां हैं. मुझे भी अपनी मां की बहुत याद आई. आप कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े, यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है.’ पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर ममता बनर्जी का अभिनंदन किया और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. हावड़ा स्‍टेशन पर मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427