ICC महिला T20 विश्व कप का अंतिम कार्यक्रम घोषित
दुबई। आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। थाईलैंड और बांग्लादेश के रविवार को टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के साथ ही इस वैश्विक फ्लैगशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के नाम तय हो गए हैं। बांग्लादेश की महिला टीम ने स्कॉटलैंड में आयोजित क्वालीफाइंग इवेंट में जीत हासिल की और अब वह विश्व कप के लिए ग्रुप-ए में रखी गई है।
इस ग्रुप में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें हैं। दूसरी ओर, 12 साल पहले अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाली थाईलैंड की टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया। इस टीम को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ रखा गया है।
आईसीसी विश्व कप 2020 लोकल आर्गेनाइजिंग कमेटी के सीईओ निक हाक्ले ने अपने बयान में कहा कि हम ऑस्टेलया में होने वाले इस वैश्विक आयोजन में बांग्लादेश और थाईलैंड का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि सभी टीमों को ऑस्ट्रेलिया में भरपूर प्यार और समर्थन मिलेगा।