हेमंत हैं तो हिम्मत है,’झारखंड को अस्थिर करने की कोशिश की गई’, विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए बोले CM चंपई सोरेन
Jharkhand: झारखंड में आज विधानसभा मे चंपई सोरेन को बहुमत साबित करना है. जेएमएम नेतृत्व वाले 40 विधायक, जो भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त की आशंकाओं के बीच हैदराबाद चले गए थे, मतदान में हिस्सा लेने के लिए रविवार शाम को रांची लौट आए थे.
झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई. कोरोना के दौरान लॉकडाउन में हम देशभर में रहने वाले झारखंड के मजदूरों को हवाई जहाज से लेकर आए. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत है तो हिम्मत है.
सीएम चंपई सोरेन ने कहा, “हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए. हेमंत ने राज्य को कुशल नेतृत्व दिया. जहां खाता न वही, वहां हेमंत का नाम रखा गया है. बहुमत की सरकारें गिराई जा रही हैं.”मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में कहा कि गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं.