आप किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाएंगे तो इसका जवाब जरूर देंगे… इराक, सीरिया को बाइडेन की कड़ी चेतावनी
Washington: इराक और सीरिया में अमेरिकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीरिया और इराक के आतंकवादी समूहों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप किसी अमेरिकी नागरिक को नुकसान पहुंचाएंगे तो हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.
इराक और सीरिया में अमेरिकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीरिया और इराक के आतंकवादी समूहों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप किसी अमेरिकी नागरिक को नुकसान पहुंचाएंगे तो हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.दरअसल जॉर्डन में अमेरिकी सैन्य चौकी पर ईरान के आतंकी समूहों द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में अमेरिका के तीन सैनिकों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 40 से ज्यादा लोग लोग जख्मी हो गए थे. इस हमले के कुछ दिन बाद ही इराक की सीमा पर अमेरिका ने हवाई हमले किए हैं. जिसके बाद अमेरिका ने इराक और सीरिया से ईरान की कुद्स फोर्स को जड़ से खत्म करने का मन बना लिया था.
अमेरिका इराक और सीरिया से ईरान की कुद्स फोर्स और उसके ठिकाने को जड़ से खत्म करना चाहता है. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि उन्होंने इराक और सीरिया में अमेरिकी बलों पर हमला करने वाले समूहों के खिलाफ सैन्य हमले करने के निर्देश दिए हैं और आगे भी ये प्रक्रिया जारी रहेगी. तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत पर अमेरिका ने सख्त रुख अपनाया है. सैनिकों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वालों को जवाब जरूर दिया जाएगा.