IND v NZ, 1st test day 2 : न्यूजीलैंड को लगा चौथा बड़ा झटका, विलियम्सन (89) बने शमी का शिकार
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन शुक्रवार भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। दिन के शुरुआती दो सत्रों में कीवी गेंदबाजों ने भारत को परेशान किया तो दिन के तीसरे सत्र का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका और इसी कारण भारत ने दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों का साथ किया। उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के जिम्मे भारतीय टीम का भार आ गया क्योंकि गेंदबाजों के मुफीद परिस्थतियों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत के ऊपरी और मध्य क्रम को सस्ते में समेट दिया।
जबकि न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को मेहमान भारत को पहली पारी में सिर्फ 165 रनों पर ढेर कर दिया और भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 17 रन बना लिए। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक टॉम लाथम 11 और टॉम ब्लंडल छह रन बनाकर खेल रहे हैं।