IND vs NZ, Live, 1st Test, Day 5: भारत को लंबे इंतजार के बाद मिला विकेट, सोमरविल हुए आउट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में चल रहे पहले टेस्ट मैच का आखिरी दिन है. भारतीय गेंदबाजों को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को पहले सत्र में कोई सफलता नहीं मिली और न्यूजीलैंड ने लंच तक एक विकेट पर 79 रन बना लिये. अभी वह न्यूजीलैंड टीम लक्ष्य से 205 रन पीछे है. लंच के समय विलियम समरविले 36 और टॉम लैथम 35 रन बनाकर खेल रहे थे.
दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन पर घोषित करके न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज नहीं की है. रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 1987 में नई दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था. दूसरी पारी में कीवी टीम का एक विकेट गिर चुका है. सलामी बल्लेबाज विल यंग दो रन बनाकर चौथे दिन के आखिरी पलों में आउट हो गए.