India-Bangladesh Hindu Attack: बांग्लादेश सरकार को भारतीय विदेश सचिव ने सुनाई दो टूक, हिंदूओं पर हमले स्वीकार नहीं
India-Bangladesh Hindu Attack: भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ढाका पहुंच कर बांग्लादेश के सामने हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने साफ कहा कि हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर हमले बर्दाश्त नहीं। उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने चाहिए। विदेश सचिव ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार से कहा कि भारत सकारात्मक, रचनात्मक और साझा हित का संबंध चाहता है। बांग्लादेश को भी उसी तरह की प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
मिस्री का यह दौरा ऐसे वक्त में हुआ है जब शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं, जिसे लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच तनाव देखने को मिल रहा है।
बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन से बातचीत के बाद विदेश सचिव ने कहा, हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और मैंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं के बारे में उन्हें बताया। हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमलों को लेकर भी बात की। विदेश सचिव ने बांग्लादेश को उन योजनाओं के बारे में बताया, जो भारत बांग्लादेश में चला रहा है।
AAP Candidate List 2025: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा 2025 के लिए दूसरी लिस्ट जारी की, अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट
India-Bangladesh Hindu Attack: चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद से हिंदुओ पर हमले
शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने की खबरें आती रही हैं। लेकिन ये सिलसिला तब ज्यादा बढ़ गया जब कुछ दिनों पहले इस्कॉन से जुड़े हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे लेकर विरोध-प्रदर्शन हुए थे। चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भारत ने भी चिंता जताई थी।
शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पहली बार भारत को कोई डेलिगेशन बांग्लादेश गया है। इस मायने में यह दौरा अहम है क्योंकि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते लगातार खराब हो रहे हैं। वहां हिन्दुओं और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है।
ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि विक्रम मिस्री अपनी 12 घंटे की यात्रा के दौरान यहां की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से मुलाकात कर सकते हैं।
India-Bangladesh Hindu Attack: तनावपूर्ण हैं भारत-बांग्लादेश संबंध
इसी साल अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों तनाव में आ गया। हसीना के भारत में शरण लेने के कुछ दिनों बाद ही यूनुस ने अंतरिम सरकार की बागडोर संभाली थी।