सिंगापुर के नए राष्ट्रपति बने भारतीय मूल के शनमुगरत्नम, रिकॉर्ड मतों से जीता चुनाव
भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. 2011 से 2019 तक सिंगापुर के डिप्टी पीएम रहे थरमन शनमुगरत्नम को 70.4 फीसदी वोट मिले. वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वियों एनजी कोक सॉन्ग (Ng Kok Song) को 15.7 फीसदी जबकि टैन किन लियान (Tan Kin Lian) को 13.88 फीसदी वोट मिले.
पिछले 12 साल में सिंगापुर का पहला राष्ट्रपति चुनाव था. इससे पहले 2011 में यहां राष्ट्रपति चुनाव हुआ था. सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए पहला चुनाव 28 अगस्त 1993 को हुआ था. निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का 6 साल का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है. वह देश की 8वीं राष्ट्रपति हैं और इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं.
बता दें कि साल 2001 में राजनीति में कदम रखने वाले थरमन 20 साल से अधिक समय तक सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) के साथ रहे. कई बार मंत्री बने. उनका जीतना पहले से लगभग तय माना जा रहा था.इकोनॉमिस्ट से राजनेता और फिर राष्ट्रपति का चुनाव जीतने वाले थरमन का जन्म 25 फरवरी 1957 को सिंगापुर में हुआ था.
सिंगापुर के 9वें राष्ट्रपति बने थरमन
थरमन के दादा तमिलनाडु के रहने वाले थे. बाद में वो सिंगापुर में जाकर बस गए. थरमन के पिता मेडिकल साइटिस्ट थे, जिन्हें सिंगापुर में पैथोलॉजी का जनक माना जाता है. इकोनॉमिस्ट से राजनेता और फिर सिंगापुर के 9वें राष्ट्रपति बनने वाले थरमन एक सफल अर्थशास्त्री भी हैं. साथ ही साथ वो सिंगापुर के पॉलिसी मेकर रहे हैं.
हलीमा याकूब हैं मौजूदा राष्ट्रपति
शनमुगारत्नम मौजूदा राष्ट्रपति हलीमा याकूब की जगह लेंगे जो 2017 में अपने छह साल के कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुने गए थे। परिणाम घोषित होने से पहले एक भाषण में शनमुागरत्नम ने कहा, “मेरा मानना है कि यह सिंगापुर में विश्वास का वोट है। यह भविष्य के लिए आशावाद का वोट है, जिसमें हम एक साथ प्रगति कर सकते हैं।” इस पद के लिए कठोर आवश्यकताएं हैं, जो औपचारिक रूप से शहर के संचित वित्तीय भंडार की देखरेख करता है और कुछ उपायों को वीटो करने और भ्रष्टाचार विरोधी जांच को मंजूरी देने की शक्ति रखता है।
पर्यवेक्षकों ने कहा कि थर्मन शनमुगरत्नम की जीत सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के लिए एक प्रोत्साहन है, जिसे व्यापक रूप से उनकी उम्मीदवारी के पक्ष में माना जाता है। 1959 से लगातार सिंगापुर पर शासन करने वाली पार्टी राष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक घोटालों की एक दुर्लभ श्रृंखला से आहत हुई है। शनमुगारत्नम पूर्व वित्त मंत्री भी रहे हैं। वह राष्ट्रपति के गैर-पक्षपातपूर्ण पद के लिए इस्तीफा देने से पहले लंबे समय तक पीएपी के दिग्गज थे।