Women T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Women T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फरवरी 2023 में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सीनियर महिला टीम की सेलेक्शन कमेटी ने बुधवार 28 दिसंबर को 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान किया. हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया 2020 विश्व कप की तरह बेहतरीन प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी और पहला खिताब जीतने का प्रयास करेगी. इस स्क्वॉड में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में उतरे थे, लेकिन सबको चौंकाते हुए सेलेक्टर्स ने दिग्गज तेज गेंदबाज शिखा पांडे को करीब सवा साल बाद फिर से टीम में चुना है.

साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से टी20 विश्व कप का आगाज हो रहा है. पिछला विश्व कप 2020 में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारतीय टीम ये आखिरी बाधा भी पार करना चाहेगी और यही कारण है कि सेलेक्टर्स ने इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए अनुभव को भी तरजीह देने का फैसला करते हुए शिखा को वापस बुलाया है.

विश्व कप में भारत का अभियान 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा. हालांकि, विश्व कप से ठीक पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में ही एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में उसके सामने मेजबान टीम के अलावा वेस्टइंडीज भी होगी. ये सीरीज 19 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगी. इस सीरीज के लिए भी स्क्वॉड चुना गया है. इसमें विश्व कप वाले स्क्वॉड में ही कुछ अन्य नाम जोड़े गए हैं. हालांकि इस सीरीज में शेफाली वर्मा और ऋचा घोष नहीं होंगी क्योंकि ये दोनों उस वक्त अंडर-19 टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही होंगी. ऐसे में अनुभवी विकेटकीपर सुषमा वर्मा को भी लंबे समय बाद वापस बुलाया गया है.

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे.

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427