भारतीय टीम 302 रनों से जीती मैच, रचा इतिहास

Sports news:भारतीय टीम 302 रनों से जीती मैच, रचा इतिहास

वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित सेना ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. विश्व कप के इतिहास में रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत है, जबकि वनडे फॉर्मेट में रनों के हिसाब से चौथी सबसे बड़ी जीत है.

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने इस विश्व कप में पहली बार 350+ का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में लंका की टीम 19.4 ओवर में महज 55 रनों पर सिमट गई. इस मुकाबले में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल किया फिर गेंदबाजों ने लंका की कमर तोड़ दी.

खास बात ये है कि यह भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारतीय टीम ने 2007 में बरमुडा को 257 रन से हराया था.

वनडे विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया ने  रनों के लंका को हराया है. यह वनडे विश्व कप के इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसे टीम इंडिया ने अब पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इसी विश्व कप में नीदरलैंड को 309 रनों से मात दी थी.

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के हीरो

1. शुभमन गिल- शुभमन गिल ने 92 रन बनाए थे और विराट कोहली के साथ 189 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था. इस विश्व कप में गिल की यह सबसे बड़ी पारी है.

2. विराट कोहली- विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर चला. उन्होंने 88 रन बनाए. अगर वह 12 रन और बना लेते तो वनडे फॉर्मेट में 49वां शतक पूरा होता. ऐसा करते ही वह सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेते, जिन्होंने वनडे में 49 शतक जमाए हैं.

3. श्रेयस अय्यर- इस विश्व कप में श्रेयस अय्यर ने 56 गेंद पर 82 रन कूटे. उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके जमाए. इस विश्व कप में अय्यर की यह सबसे बड़ी पारी रही.

4. मोहम्मद सिराज- स्टार गेंदबाज सिराज ने तीन विकेट निकाले. उन्होंने 7 ओवर में महज  रन देकर 4 शिकार किए.

जसप्रीत बुमराह-

मोहम्मद शमी-

इस विश्व कप में टीम इंडिया का अब तक सफर

पहला मैच- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.
दूसरा मैच- भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी.
तीसरा मैच- भारत ने इंडिया को 7 विकेट से हराया.
चौथा मैच-  भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त दी.
पांचवा मैच- न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.
छठवां मैच- टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से मात दी.
सातवां मैच- भारत ने श्रीलंका को   रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427