intense glow on the face: चेहरे पर इंटेस्ट ग्लो पाने के लिए एलोवेरा को लगाएं कुछ ऐसे, आंखों पर यकीन नहीं होगा
intense glow on the face: चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए आदमी हो या औरत, सब इस प्रयास में रहते हैं कि उनका चेहरा चमकता रहे. लोगों से उनको तारीफ मिलती रहे. इसीलिए आजकल मार्केट ब्यूटी प्रोडक्ट से भरा-पड़ा है.
कुछ पार्लर जाकर हर महीने महंगे से महंगे फेशियल कराते हैं .लेकिन इतना करने पर भी आपकी स्किन खूबसूरत दिखेगी ही, इस बात का दावा नहीं किया जा सकता है. कई बार कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से होने वाली एलर्जी की वजह से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में स्किन के लिए महंगे नहीं बल्कि घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके नैचुरल तरीके से ग्लो पाया जा सकता है और साथ ही त्वचा के दाग धब्बे भी कम हो जाएंगे. ऐसी ही एक चीज है एलोवेरा, जिसका पौधा लगभग हर घर में मिल जाता है.
एलोवेरा आपकी त्वचा को नेचुरल ट्रीटमेंट देता है, जिससे त्वचा संबंधी समस्याओं पर नियंत्रण पाना बेहद आसान हो जाता है. एलोवेरा जेल स्किन ड्राइनेस और इचीनेस को कम करते हुए, त्वचा पर नजर आने वाले वर्षों पुराने दाग धब्बों की रंगत को भी काम करता है. इसके अलावा यह स्किन कांप्लेक्शन में सुधार करते हुए त्वचा को प्राकृतिक ग्लो प्रदान करता है.
intense glow on the face: गुलाब जल और नींबू के साथ
नींबू और गुलाब जल अपने प्राकृतिक गुणों से त्वचा पर अदभुत काम करते हैं. इसके लिए आपको बस 2 चम्मच एलोवेरा में 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच नींबू के रस को आपस में मिक्स कर लीजिए.
आप इसे चेहरे पर करीब 10 मिनट लगाकर छोड़ दीजिए. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लीजिए. इसको हफ्ते में 3 बार लगाइए और फिर देखिए अपने चेहरे का ग्लो. इसको इस तरह लगाने से झाइंया भी कम होने लगती हैं.
intense glow on the face: काॅफी के साथ
एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल के साथ आधा चम्मच काॅफी पाउडर लें. अब इन दोनों को साथ में मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 मिनट लगाकर हल्के हाथ से मसाज करिए. फिर पानी से चेहरे को धुल लें. चेहरा नेचुरल ग्लो करेगा.
intense glow on the face: एलोवेरा जेल और खीरा
एक बाउल में एक चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल निकाल लें. अब सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करें और इसके रस को अलग कर लें. फिर बाउल में दो चम्मच खीरे का रस डालेंऔर एलोवेरा जेल और खीरे के रस को एक साथ ब्लेंडिंग जार में डालकर अच्छी तरह से ब्लेड कर लें. कॉटन बॉल की मदद से इसे अपने साफ त्वचा पर अप्लाई करें, और इसे प्राकृतिक रूप से ड्राई होने दें।
Potato amazing quality: आलू में है दाग-धब्बों को मिटाने का अदभुत गुण, इन 3 तरीको से लगाएं चेहरे पर
यह हाइड्रेटिंग टोनर आपकी त्वचा के पीएच को बैलेंस करने के साथ-साथ इन्फ्लेमेशन से राहत प्रदान करता है और आपकी त्वचा में रिफ्रेशिंग सेंसेशन पैदा करता है. वहीं एलोवेरा जेल में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो आपकी त्वचा के अंदर तक लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखती हैं.
intense glow on the face: एलोवेरा,दही और शहद
सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल और दही को एक साथ मिला लें. अब इसमें शहद डालें और उन्हें साथ में तब तक मिलाएं, जब तक इसका टेक्सचर स्मूद न हो जाए. उसके बाद इसे अपनी त्वचा पर अच्छी तरह लगा लें. फिर इसे 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा हुआ छोड़ दें, उसके बाद पानी से साफ कर लें.